परसा. शीतलपुर-सिवान मुख्य मार्ग (एसएच 73) पर थाना क्षेत्र के परसा गंडक प्रोजेक्ट के पास बुधवार की सुबह दो बाइकों की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गयी. इस हादसे में दो युवक बुरी तरह घायल हो गये. घटना के बाद आसपास के ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए दोनों घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से परसा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए छपरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया. घायलों की पहचान परसा थाना क्षेत्र के चेतन परसा गांव निवासी जगजीवन राम का पुत्र भोपाल दास तथा परसा मथुरा गांव निवासी शंकर राम का पुत्र दिलीप कुमार के रूप में हुई है. बताया जाता है कि दोनों युवक बाइक से किसी काम से जा रहे थे, तभी गंडक प्रोजेक्ट के पास तेज रफ्तार में आमने-सामने की टक्कर हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही एसआई संदीप कुमार ने पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच घटना से संबंधित जानकारी प्राप्त कर आगे की कार्रवाई में जुट गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

