छपरा. नगरपालिका चौक से योगनियां कोठी मोड़ के बीच लगने वाला जाम शहरवासियों के लिए सिरदर्द बन चुका है. सुबह नौ बजे से ही इस रूट पर वाहनों की आवाजाही बढ़ जाती है. डबल डेकर निर्माण कार्य के कारण शहर के अधिकांश मार्ग बाधित हैं, जिस वजह से शहर में प्रवेश के लिए ज्यादातर लोग इसी मार्ग का इस्तेमाल कर रहे हैं. सांढा ओवरब्रिज से होकर जितनी भी गाड़ियां शहर में प्रवेश करती हैं, वे योगनिया कोठी मोड़ से नगर पालिका चौक की ओर जाती हैं. ऐसे में इस रूट पर दिनभर जाम की स्थिति बनी रहती है. नगरपालिका चौक से योगनियां कोठी मोड़ तक अधिकतर स्थानों पर अतिक्रमण है. इस मार्ग में वाहन पार्किंग स्टैंड भी नहीं है, जिसके कारण लोग सड़क पर ही गाड़ियां खड़ी कर खरीदारी करने या प्रतिष्ठानों में जाने लगते हैं. इस रूट में कई प्रमुख होटल, बैंक, होम्योपैथिक दवा के थोक विक्रेता और रेस्टोरेंट मौजूद हैं. यहां आने वाले लोग अक्सर सड़क पर ही बाइक खड़ी कर देते हैं. परिणामस्वरूप जाम की समस्या और गंभीर हो जाती है. इस रूट के दोनों लेन में बड़े वाहनों का परिचालन भी हो रहा है. नगर निगम की सफाई गाड़ियां और डबल डेकर निर्माण कार्य में लगे भारी वाहन भी इसी मार्ग से गुजरते हैं. इस वजह से वाहनों का दबाव और बढ़ जाता है. जाम से राहत दिलाने के लिए योगनियां कोठी मोड़ तथा नगरपालिका चौक पर ट्रैफिक पुलिसकर्मियों की तैनाती की गयी है. ट्रैफिक इंचार्ज रामबालक यादव ने बताया कि पिछले सप्ताह अभियान चलाकर बेतरतीब ढंग से खड़ी बाइकों को क्रेन से उठाकर थाने भेजा गया था. साथ ही अतिक्रमण के खिलाफ भी अभियान चलाने की तैयारी है. इसके लिए नगर निगम के साथ वार्ता की जा चुकी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

