छपरा. सोनपुर मेला के आउटडोर खेल कार्यक्रम के तहत आयोजित बालक क्रिकेट प्रतियोगिता के तीसरे दिन दो रोमांचक मुकाबले खेले गये. पहले मुकाबले में तिरहुत ने सोनपुर स्टार 11 को 21 रन से पराजित किया. सोनपुर स्टार 11 ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का निर्णय लिया. उनके गेंदबाज उमंग और अभिषेक ने शानदार शुरुआत करते हुए तिरहुत को 128/8 के स्कोर पर रोक दिया. जवाब में सोनपुर की ओर से अंकित (35 रन) और मुनचुन (22 रन) ने अच्छी साझेदारी की, लेकिन टीम बड़ा स्कोर खड़ा करने में नाकाम रही. तिरहुत के गेंदबाजों ने उम्दा प्रदर्शन किया. रवि, गुड्डू और विशाल ने दो-दो विकेट लेते हुए सोनपुर की बल्लेबाजी को 108 रन पर समेट दिया. वहीं दूसरे मुकाबले में दरभंगा और मुंगेर के बीच मैच खेला गया. पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंगेर की टीम मात्र 56 रन पर ऑलआउट हो गयी. लक्ष्य का पीछा करते हुए दरभंगा ने यह मैच पांच विकेट से जीत लिया और अगले दौर में प्रवेश कर लिया. क्रिकेट संयोजक सुनील कुमार सिंह ने बताया कि इस बार प्रतियोगिता में बिहार की कुल 12 टीमें भाग ले रही हैं. खेल पदाधिकारी शमीम अंसारी, सुनील कुमार सिंह और यशपाल कुमार ने टॉस कराकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया. अंपायर की भूमिका रोहित रौशन और जितेंद्र ने निभाई, जबकि स्कोरिंग सोनू कुमार ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

