डोरीगंज. राघव सेवा संस्थान सिंगही का त्रिदिवसीय नाट्य सांस्कृतिक समारोह प्रारंभ हुआ. समारोह का विधिवत उद्घाटन गड़खा विधायक पूर्व मंत्री सुरेंद्र राम, जिप अध्यक्ष जयमित्रा देवी, बबन राय, पोर्स के डायरेक्टर अतुल प्रताप उर्फ रंजीत राय, शांति लाल फार्म के गुड्डू कुमार, डुमरी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि मनोज सिंह, सोनपुर प्रमुख प्रतिनिधि अभिषेक कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर के किया. इस अवसर पर बोलते हुए पूर्व मंत्री सुरेंद्र राम ने कहा कि नाटक संवाद सम्प्रेषण का सबसे उत्तम कला है. जिप अध्यक्ष जयमित्रा देवी ने कहा सिंगही का नाट्य प्रस्तुति पुरे क्षेत्र में सबसे अनुठा है. इसके पूर्व संस्थान के अध्यक्ष अखिल तिवारी ने अध्यक्षीय संबोधन किया. तत्पच्चात संस्था के सचिव संजय कुमार शिक्षक ने सचिव का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया. राजेन्द्र प्रसाद राय निर्देशित बगावत नाटक में तांत्रिक कि भुमिका में शिवनाथ प्रसाद, शांता के रुप में अनिल कुमार यादव, पुरोहित के भुमिका में मुन्ना कुमार, रोहिणी के रूप में उमेश यादव, सेनापति अजय कुमार यादव एवं दिवान के भुमिका में प्रदीप कुमार दर्शकों का वाहवाही लूटने में सफल रहे. हंसराज के भुमिका में हरिहर राय,जल्लाद के भुमिका में दिलीप यादव नायक चंद्रकांत के रुप में संजय कुमार शिक्षक एवं कल्याणी बाबा के भुमिका में नागेन्द्र शर्मा का अभिनय दर्शकों के शिर चढ़ कर बोलता रहा. प्रस्तुत नाटक में भुतनी के रौल में रवि पटेल,पिचास के भुमिका में कृष्णा राय उर्फ सुदामा जी डाकिनी चन्दन कुमार अपने अभिनय के साथ न्याय करने में सफल रहे. संस्थान के दिवंगत अध्यक्ष एवं दिनानाथ रजनीश को श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया. इस अवसर पर जिप प्रतिनिधि अमर राय,मुसेपुर पंचायत के मुखिया बबलू राय पूर्व मुखिया मुन्ना राय ,अधिवक्ता ओमप्रकाश यादव एवं मंजू कंस्ट्रक्शन के राजेश कुमार लक्ष्मन राय के साथ मौजूद रहे. व्यवस्था का प्रभार संस्थान के प्रबंधक नरसिंह मांझी, नागेन्द्र राय एवं जय प्रकाश यादव, मेकअप आर्टिस्ट कृष्णदेव शर्मा के साथ वकिल निराला का योगदान सराहनीय रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

