भेल्दी. छपरा-रेवा एनएच-722 पर भेल्दी थाना क्षेत्र के राजा चौक के समीप एक बड़ा हादसा हो गया. अज्ञात वाहन की ठोकर से बाइक पर सवार तीन लोग बुरी तरह घायल हो गये. इनमें उमरपुर गांव निवासी 35 वर्षीय उपेंद्र राय की मौके पर ही मौत हो गयी. उपेंद्र राय अपने दो साथियों के साथ बाइक से कहीं जा रहे थे कि अचानक सामने से तेज रफ्तार वाहन ने टक्कर मार दी. हादसे में उपेंद्र राय की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी, जबकि बाइक पर सवार उनके गांव के नीतीश राय व पैगा गांव निवासी आलमगीर गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों को पहले गड़खा अस्पताल ले जाया गया. वहां से छपरा रेफर किया गया और हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने तुरंत पीएमसीएच भेज दिया. उपेंद्र राय की मौत की खबर गांव पहुंचते ही कोहराम मच गया. घर पर उनकी पत्नी ललिता देवी, मां निर्मला देवी, बेटे नवनीत, रॉकी, आर्यन और बेटी दीपिका का रो-रोकर बुरा हाल था. पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गयी. घटना की सूचना मिलते ही भेल्दी थाना पुलिस मौके पर पहुंची. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया गया. हादसे के बाद अज्ञात वाहन चालक फरार हो गया जिसकी तलाश पुलिस कर रही है. स्थानीय ग्रामीणों ने एनएच-722 पर लगातार हो रही दुर्घटनाओं पर गहरी नाराजगी जतायी. उनका कहना है कि हाईवे पर तेज रफ्तार वाहन आये दिन हादसों का कारण बन रहे हैं. सुरक्षा व्यवस्था की कमी और लापरवाह ड्राइविंग से लगातार जानें जा रही हैं. ग्रामीणों ने प्रशासन से ठोस कदम उठाने और सड़क पर सुरक्षा इंतजाम सुनिश्चित करने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

