7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chapra News : खुलासा. प्रेम प्रसंग में हुए जलालपुर दोहरे हत्याकांड में तीन आरोपित गिरफ्तार, छह फरार

Chapra News : जलालपुर थाना क्षेत्र के मकनपुर चंवर में एक मार्च को हुए दोहरे हत्याकांड की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है. इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है, जबकि छह अन्य आरोपित अब भी फरार हैं.

छपरा. जलालपुर थाना क्षेत्र के मकनपुर चंवर में एक मार्च को हुए दोहरे हत्याकांड की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है. इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है, जबकि छह अन्य आरोपित अब भी फरार हैं. उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की विशेष टीम लगातार छापेमारी कर रही है. एसपी डॉ. कुमार आशीष ने प्रेस वार्ता में बताया कि इस हत्याकांड का कारण प्रेम प्रसंग था, जिसमें लड़की के मामा समेत अन्य लोग शामिल थे. पुलिस ने घटना की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए एकमा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में एसआइटी टीम का गठन किया था. गुप्त सूचना और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर की गयी जांच में यह स्पष्ट हुआ कि हत्या की वारदात में लड़की के मामा और उनके साथी शामिल थे. जांच में पता चला कि अशरफ और फारूक दोनों युवक लड़की से मिलने उसके गांव पहुंचे थे. इस दौरान लड़की का घर पूछने को लेकर विवाद हुआ और पहले से मौजूद तीन आरोपितों ने दोनों को गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस ने बनियापुर थाना क्षेत्र के मंझवलिया गांव के राजकुमार रावत, जितेंद्र रावत और राहुल कुमार रावत उर्फ मोम को गिरफ्तार किया है. बाकी छह आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की विशेष टीम लगातार सक्रिय है और उनके ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है. पुलिस ने हत्या में शामिल अन्य आरोपियों को पकड़ने के लिए तकनीकी साक्ष्यों और गुप्त सूत्रों की मदद से तेजी से कार्रवाई की है. जलालपुर थानाध्यक्ष समेत अन्य पुलिसकर्मी भी इस मामले की जांच में जुटे हुए हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel