बनियापुर . सुरौंधा पंचायत के मुखिया अशोक साह ने रंगदारी मांगने, गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए बनियापुर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. मामला थाना क्षेत्र के खबसी गांव का है, जहां शुक्रवार की देर शाम यह घटना घटी. दर्ज प्राथमिकी के अनुसार, मुखिया अशोक साह अपने घर के बाहर लोगों से बातचीत कर रहे थे, तभी आरोपित गुड्डू राय, मंटु शर्मा और विनोद राय सहित पांच नामजद एवं दो-तीन अज्ञात लोग वहां पहुंच गये और गाली-गलौज करने लगे. मुखिया ने बताया कि स्थिति बिगड़ती देख वे मौके से किसी तरह जान बचाकर भागे. प्राथमिकी में मुखिया ने दावा किया कि आरोपितों ने उनके एक मित्र को भी गाली दी और हथियार लहराते हुए उन्हें बुलाने लगे. इसी दौरान एक नामजद ने यह भी कहा कि इसके मुखिया बनने से हमारे भाई को 30 लाख रुपये का घाटा हुआ है, इसे जान से मार देंगे. मुखिया ने बताया कि वहां उपस्थित ग्रामीणों ने किसी तरह मामले को शांत कराया, लेकिन स्थिति काफी तनावपूर्ण हो गयी थी. गौरतलब है कि मुखिया अशोक साह पर इससे पहले भी 9 मार्च 2023 को हमला किया गया था. उस समय भी उन्होंने प्राथमिकी दर्ज करायी थी. लगातार हो रहे हमलों को लेकर मुखिया संघ ने नाराजगी जतायी है. संघ के सदस्यों ने कहा कि “आए दिन किसी न किसी पंचायत में आपराधिक तत्वों द्वारा जनप्रतिनिधियों को धमकाने या हमला करने की घटनाएं सामने आ रही हैं. यह बेहद चिंताजनक और निंदनीय है. वहीं इस मामले को लेकर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच-पड़ताल में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है