दिघवारा. नगर पंचायत दिघवारा के वार्ड 10 के राईपट्टी मुहल्ले में नल जल योजना के तहत लगे पानी के पाइप के दबाव के कारण फट जाने से पिछले कई दिनों से हर दिन हजारों लीटर पानी सड़क पर बर्बाद हो रहा है. लगातार पानी बहने के कारण इस मार्ग से आने-जाने वाले लोगों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, मगर नगर प्रशासन ने अब तक इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया. इसके अलावा, फटे पाइप के कारण आसपास के घरों में पानी की सप्लाई भी प्रभावित हो रही है. नल जल योजना के तहत बिछाये गये पाइप मानक के अनुसार पर्याप्त गहराई में नहीं लगाये गये हैं. भारी वाहनों के गुजरने से पाइपों पर दबाव पड़ता है और पानी का बहाव सड़क पर बहने लगता है. स्थानीय लोगों ने बताया कि चुनाव के बाद से पाइप फटा हुआ है और उसकी मरम्मत नहीं हो पाई है. अब तक इस जगह पर दर्जनभर से अधिक बार पाइप फटने की घटना हो चुकी है. ग्रामीणों ने नगर प्रशासन को बार-बार इस समस्या से अवगत कराया है, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है. स्थानीय लोग उम्मीद कर रहे हैं कि जल्द ही फटे पाइप की मरम्मत कर पानी की बर्बादी को रोका जायेगा और नल जल योजना के तहत लोगों तक पानी की नियमित आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

