24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक हजार लीटर देसी शराब बरामद, पुलिस ने तीन दर्जन शराब भट्ठियां की ध्वस्त

इस दौरान पुलिस ने लगभग दस हजार लीटर कच्चा जावा व शराब बनाने वाले उपकरण को नष्ट कर दिया. इस दौरान पुलिस ने एक हजार लीटर देशी शराब भी बरामद किया है

मांझी़ मांझी पुलिस ने बुधवार के दिन अभियान चलाकर सरयू नदी के सीमावर्ती दियरा क्षेत्र के तीन दर्जन देसी शराब की भट्ठी को ध्वस्त किया. इस दौरान पुलिस ने लगभग दस हजार लीटर कच्चा जावा व शराब बनाने वाले उपकरण को नष्ट कर दिया. इस दौरान पुलिस ने एक हजार लीटर देशी शराब भी बरामद की है. पुलिस की इस बड़ी कारवाई से अवैध रूप देसी शराब का कारोबार करने वाले माफियों में हड़कंप मच गया है. उधर स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिस की मदद से ही यहां अवैध रूप से शराब का कारोबार चल रहा है. दियारा के इलाके में अवैध शराब का निर्माण एवं कारोबार नयी बात नहीं है. इलाका लंबे समय से इस तरह के अवैध कारोबार के लिए बदनाम रहा है. दरअसल पुलिस कारवाई करती है लेकिन कुछ ही दिनों में फिर कारोबारी धंधा शुरू कर देते हैं. जब तक कारोबारियों के खिलाफ ठोस कारवाई नहीं जायेगी, तब तक शायद कारोबार पर पूरी तरह अंकुश लग पाना संभव नहीं है. थानाध्यक्ष अमित कुमार राम ने बताया कि दियरा क्षेत्र के नदी के किनारे अवैध रूप से चल रहे देसी शराब की भट्टी की सूचना मिली. सूचना के आधार पर दल-बल के साथ विशेष अभियान चलाकर बुधवार को सरयू नदी किनारे दियारा इलाके में शराब भट्टी को ध्वस्त किया गया. हालांकि पुलिस की भनक लगते ही अवैध शराब का भट्टी चलाने वाले मौके से फरार हो गये. वहीं दस लीटर कच्चा जावा को नष्ट किया गया है. पुलिस ने इस दौरान शराब बनाने वाले सामान को आग के हवाले कर नष्ट कर दिया. वही ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस की मिलीभगत से शराब माफिया अवैध रूप से देशी शराब तैयार करते हैं. पुलिस कभी-कभार अवैध शराब के खिलाफ अभियान चलाकर भट्ठी को ध्वस्त करते हैं, लेकिन शराब माफिया पुलिस के जाने के बाद फिर से अपना जाल बिछा कर शराब बनाने के कारोबार में लग जाते हैं. स्थानीय सूत्रों के अनुसार पुलिस के ही लोगों से अवैध शराब भट्ठी के संचालक को अभियान की जानकारी मिल जाती है और अवैध शराब भट्ठी के संचालक अभियान के दौरान फरार हो जाते हैं. नदी किनारे अवैध रूप से चल रही है कई शराब की भट्ठी मालूम हो कि थाना क्षेत्र के डुमरी, घोरहट, सलेमपुर, गरेया टोला आदि जगहों पर नदी किनारे अवैध रूप से कई देसी शराब की भट्ठी का संचालन शराब माफिया कर रहे हैं. लगभग पचास हजार लीटर देसी शराब प्रत्येक दिन तैयार कर प्रखंड की विभिन्न पंचायत ही नहीं बल्कि दूसरे प्रखंडों में भी देसी शराब की सप्लाई शराब माफिया करते हैं. दियरा क्षेत्र में कई घंटे तक चले छापेमारी अभियान के दौरान किसी भी अपराधी या शराब तस्कर की गिरफ्तारी नहीं हो सकी. पर पुलिस ने मौके पर ही दस हजार लीटर से अधिक अर्धनिर्मित शराब को बरामदगी स्थल पर ही नष्ट कर दिया. पुलिस ने एक हजार लीटर देशी शराब बरामद भी किया है. थानाध्यक्ष अमित कुमार राम ने बताया कि थाना क्षेत्र के डुमरी, घोरहट, सलेमपुर, गरेयाटोला दियारा में शराब के विरुद्ध सघन सर्च ऑपरेशन चलाया गया. अभियान में बड़ी संख्या पुलिस के पदाधिकारी और कर्मी शामिल थे. दो थानों तथा उत्पाद के जवानों ने दियारा में ले लिया था पोजिशन बुधवार सुबह से ही सभी पुलिस पदाधिकारियों और जवानों ने अपना पोजिशन ले लिया था. वहीं वरीय अधिकारियों का निर्देश मिलते ही वे लोग पूरे दियारा क्षेत्र में फैल गये. करीब छह घंटे तक चले इस ऑपरेशन के दौरान आधा दर्जन से अधिक शराब बनाने की अवैध भट्टी, दस हजार लीटर से अधिक अर्ध निर्मित देसी शराब वहीं कई छोटे बड़े शराब बनाने के उपकरणों को ध्वस्त कर दिया गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि दियारा क्षेत्र होने का फायदा उठाकर पुलिस की कारवाई को पहले ही शराब तस्करों और निर्माताओं ने भांप लिया था. जिसका फायदा उठा कर वे लोग भागने में सफल रहे है. अभियान में मांझी, रिविलगंज तथा उत्पाद विभाग के साथ बड़ी संख्या में पुलिस मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें