13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Saran News : सरकारी बस स्टैंड रोड में गड्ढे ही गड्ढे, हो रही परेशानी

छपरा शहर के सरकारी बस स्टैंड रोड की हालत इन दिनों बदतर हो चुकी है. सड़क पर बने गहरे गड्ढे यात्रियों के लिए जानलेवा साबित हो रहे हैं.

छपरा. छपरा शहर के सरकारी बस स्टैंड रोड की हालत इन दिनों बदतर हो चुकी है. सड़क पर बने गहरे गड्ढे यात्रियों के लिए जानलेवा साबित हो रहे हैं. एक महीने के भीतर करीब 22 से 23 लोग घायल हो चुके हैं, जिन्हें सदर अस्पताल और निजी क्लीनिकों में भर्ती कराया गया. खासकर बारिश के मौसम में स्थिति और भी भयावह हो गयी है, क्योंकि पानी भरने से गड्ढे दिखते नहीं और वाहन सीधे पलट जाते हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि नगर निगम और रोड कंस्ट्रक्शन डिपार्टमेंट को कई बार शिकायत दी गयी, लेकिन अब तक सिर्फ आश्वासन ही मिले हैं, ठोस कार्रवाई नहीं. हाल ही में सांसद राजीव प्रताप रुडी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस समस्या को गंभीर बताया और कहा कि अब मामला हाइकोर्ट से लौट आया है और निर्माण कार्य में तेजी लायी जा रही है. उन्होंने अधिकारियों को लापरवाही पर फटकार भी लगायी है. फिलहाल, शहरवासी नगर निगम व जिला प्रशासन से अपील कर रहे हैं कि इस सड़क की मरम्मत को प्राथमिकता दी जाये, ताकि हादसों से बचा जा सके और आमजन का जीवन सुरक्षित रह सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel