रसूलपुर(एकमा). महावीर अखाड़ा का पारंपरिक जुलूस मंगलवार को चड़वां, केदार परसा, असहनी और रसूलपुर इन चार गांवों में शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया. इस अवसर पर रसूलपुर बाजार में झंडा मेले का आयोजन किया गया. जुलूस के शांतिपूर्ण संचालन के लिए प्रशासन ने चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखी थी. स्थानीय पुलिस प्रशासन के साथ आइटीबीपी के पुलिस बल भारी संख्या में तैनात थे. सभी गांवों से निकाली गयी अखाड़ा जुलूस रसूलपुर बाजार पर पहुंची. यह जुलूस पितपरिधान से सुशोभित झंडे, तथा परंपरागत लाठी, डंडे, तलवार, फरसा आदि से सुसज्जित था. सैकड़ों की संख्या में नौ-जवान जय श्री राम के नारे लगाते हुए अपने हैरतअंगेज करतब दिखाते नजर आये. बड़े-बड़े बांसों में ध्वजा लगाकर युवा जोश के साथ प्रदर्शन कर रहे थे. जुलूस में शंकर-पार्वती की झांकी लोगों के बीच आकर्षण का मुख्य केंद्र बनी हुई थी. दूर-दराज से पहुंचे लोगों द्वारा प्रस्तुत किये गये दिशाराज कार्यक्रम को भी दर्शकों ने खूब सराहा. इस मौके पर स्थानीय थानाध्यक्ष राहुल कुमार श्रीवास्तव सहित अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद रहे. साथ ही, पूर्व मुखिया अखिलेश यादव, मिथिलेश प्रसाद, रंजीत यादव, मुखिया गणेश साह, मुरली सोनी, मंजीत कुमार समेत कई लोग भी शामिल हुए. यह अखाड़ा जुलूस हर साल परंपरागत तरीके से इन गांवों में निकाला जाता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

