मकेर. सोनपुर रेवा घाट गंडक बांध सड़क पर बाइक की ठोकर से जख्मी महिला की इलाज के दौरान पीएमसीएच में मौत हो गयी. मृत महिला की पहचान मकेर थाना क्षेत्र के भाथा बौली निवासी हरेंद्र सिंह की 55 वर्षीया पत्नी शिवझरी देवी के रूप में हुई है. पुत्र धनंजय ने बताया कि उनकी मां घर के पास संध्या में गंडक बांध पर गयी थी, तभी बगल के गांव की तरफ से एक तेज गति से आ रही बाइक ने उन्हें टक्कर मार दी. बाइक सवार घटना के बाद भागने लगा, लेकिन इसी दौरान वह गिर गया और बाइक छोड़कर फरार हो गया. घायल महिला को तुरंत पीएससी मकेर ले जाया गया, जहां से चिकित्सक ने उपचार कर उन्हें सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया. छपरा से उन्हें पीएमसीएच पटना रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान सोमवार की सुबह मौत हो गयी. मृत महिला को दो पुत्र धनंजय सिंह और सूरज सिंह तथा दो पुत्रियां गुड़िया और चंदा है. उनके पति मजदूरी करते हैं. शव को लेकर परिजन मकेर थाने पहुंचे, जहां पुलिस ने कागजी कार्रवाई पूरी कर शव को पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया है. बाइक को ग्रामीणों ने जब्त कर लिया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और आरोपित बाइक सवार की तलाश की जा रही है. मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

