छपरा. भगवान बाजार थाना क्षेत्र के काशी बाजार चौक स्थित एक निजी नर्सिंग होम में सोमवार की रात इलाज के दौरान एक महिला की मौत हो गयी. मृतका की पहचान मकेर थाना क्षेत्र के जगदीशपुर गांव निवासी योगेंद्र मांझी की 25 वर्षीय पत्नी, नेहा देवी के रूप में हुई है. परिजनों के अनुसार, करीब डेढ़ महीने पहले नेहा देवी ने बच्चे को जन्म दिया था, लेकिन उसके बाद से उसकी तबीयत ठीक नहीं थी. इसके बाद बेहतर इलाज के लिए उसे काशी बाजार स्थित एक नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया. इलाज के दौरान उसे ब्लड चढ़ाया गया, लेकिन इसी दौरान उसकी मौत हो गयी.
परिजनों का गुस्सा फूटा
महिला की मौत की सूचना मिलते ही परिजनों का गुस्सा भड़क गया और उन्होंने नर्सिंग होम में जमकर हंगामा किया. परिजनों का आरोप है कि इलाज में लापरवाही की गयी, जिसके कारण उनकी जान चली गयी. घटना की सूचना मिलते ही भगवान बाजार थाना पुलिस और 112 डायल पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास किया.पुलिस ने शव को कब्जे में लिया
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही, नर्सिंग होम के डॉक्टर को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया.दोनों पक्षों के बीच आपसी सहमति के बाद डॉक्टर को पुलिस ने थाने से छोड़ दिया.
नर्सिंग होम पर लापरवाही का आरोप
परिजनों ने नर्सिंग होम पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग की है. साथ ही, शहर में फर्जी और लापरवाह नर्सिंग होम की बढ़ती संख्या को लेकर भी चिंता जतायी जा रही है. ऐसी नर्सिंग होम्स में बिना मानकों का पालन किये इलाज किया जा रहा है, जिससे मरीजों की जान को खतरा हो सकता है. यह घटना इस बात की ओर इशारा करती है कि शहर में कई नर्सिंग होम्स में इलाज की गुणवत्ता और मानकों का पालन नहीं किया जा रहा है. ऐसे नर्सिंग होम्स की जांच और निगरानी की आवश्यकता बढ़ गयी है ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है