बनियापुर.निजी क्लिनिक में डिलीवरी कराने पहुंची महिला की तबीयत बिगड़ने के बाद मौत हो गयी. घटना के संबंध में बताया जाता है कि सीवान जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र के हुलेसरा निवासी राकेश यादव की पत्नी मंजू देवी (31वर्षीया) डिलीवरी कराने के लिए मुख्य बाजार बनियापुर से सटे एनएच 331,कन्हौली संग्राम स्थित एक निजी क्लीनिक में शुक्रवार की रात्रि में भर्ती हुई थी. रात्रि में डिलीवरी के दौरान उसे एक पुत्र हुआ. जिसके बाद सुबह में उसकी तबीयत बिगड़ने लगी. जिसके बाद निजी क्लिनक के चिकित्सक द्वारा उक्त महिला को छपरा रेफर कर दिया गया. इस दौरान छपरा जाने के क्रम में रास्ते मे ही महिला की मौत हो गयी. इधर घटना के बाद मृतका के परिजन शव को लेकर निजी क्लिनिक पहुंचे एवं चिकित्सक पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगा रहे थे. इससे पहले की परिजन हॉस्पिटल पहुंचे तबतक सभी क्लीनिक कर्मी फरार हो गये. जिसके बाद परिजन एवं उनके नजदीकी लोग हो-हंगामा करने लगे. घटना की सूचना पर थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार एवं अपर थानाध्यक्ष निरंजन कुमार दल बल के साथ पहुंच परिजनों को समझा बुझाकर शांत कराया एवं मामले की जांच में जुट गये. आवश्यक कारवाई पूरी करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल छपरा भेज दिया. रेफरल अस्पताल बनियापुर के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ एमएम जाफरी भी निजी क्लीनिक पहुंच जांच-पड़ताल में जुटे रहे. जांचोपरांत पुलिस द्वारा निजी क्लीनिक में ताला जड़ दिया गया. समाचार प्रेषण तक मामले में प्राथमिकी दर्ज नही हो सकी थी. थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार ने बताया कि आवेदन प्राप्त होने के बाद अग्रेतर कारवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

