21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Saran News : गरीब रथ एक्सप्रेस से धंधेबाज पकड़ाये, भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद

रेलवे सुरक्षा बल की अपराध जांच शाखा, सोनपुर ने गाड़ी संख्या 12204 गरीब रथ एक्सप्रेस से दो शराब धंधेबाजों को गिरफ्तार किया है.

सोनपुर. रेलवे सुरक्षा बल की अपराध जांच शाखा, सोनपुर ने गाड़ी संख्या 12204 गरीब रथ एक्सप्रेस से दो शराब धंधेबाजों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद की गयी है. कार्रवाई रविवार को छपरा जंक्शन पर गुप्त सूचना के आधार पर की गयी. आरपीएफ सीआइबी को सूचना मिली थी कि शराब धंधेबाज भारी मात्रा में शराब लेकर ट्रेन से यात्रा कर रहे हैं. सूचना के आधार पर प्रभारी निरीक्षक चंदन कुमार सिंह के नेतृत्व में धर्मेन्द्र कुमार सिंह, सउनि अमरेश कुमार, सउनि राजेश कुमार, सउनि सुनील दत्त राय, प्रआर चंदन कुमार, संजीव कुमार और आर रवि प्रकाश सिंह की टीम छपरा जंक्शन पर पहुंची. ट्रेन के आगमन और प्रस्थान के बाद कोच संख्या G-13 के बर्थ संख्या 63 पर दो संदिग्ध व्यक्तियों को देखा गया, जो आरपीएफ टीम को देखकर घबरा गये. पूछताछ में उन्होंने अंबाला से यात्रा करने और रिजर्वेशन टिकट होने की बात कही, लेकिन प्रस्तुत टिकट किसी अन्य कोच और बर्थ का था. संदेह के आधार पर जब उनके बैगों की तलाशी ली गयी, तो उसमें पेपर और टेप से लिपटी अंग्रेजी शराब की बोतलें बरामद हुईं. इसके बाद दोनों व्यक्तियों को उनके कब्जे में शराब के साथ सोनपुर रेलवे स्टेशन पर गिरफ्तार कर लिया गया. उन्हें सोनपुर प्लेटफॉर्म संख्या तीन पर स्थित यात्री शेड के पास उतारकर आवश्यक कार्रवाई के लिए रेल पुलिस के हवाले कर दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel