जलालपुर. सूबे के विशिष्ट शिक्षकों को होली और ईद जैसे प्रमुख पर्वों के बावजूद तीन महीने से वेतन न मिलने पर बिहार राजकीयकृत प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष उदयशंकर गुड्डू ने गहरी नाराजगी व्यक्त की है. उन्होंने कहा कि राज्य शिक्षा विभाग के सचिव के सख्त आदेशों के बावजूद, जिले के शिक्षा विभाग के अधिकारियों की लापरवाही से यह स्थिति उत्पन्न हुई है. इस मामले को लेकर शिक्षक संघ के सदस्यों ने आंदोलन की चेतावनी भी दी है. सारण जिला राजकीयकृत प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष डॉ राजेश यादव ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि शिक्षा विभाग एचआरएमएस, ऑनबोडिग और प्रान जेनेरेट जैसे बहानों से विशिष्ट शिक्षकों को आर्थिक रूप से परेशान कर रहा है। परिणामस्वरूप, शिक्षक अपने वृद्ध माता-पिता के इलाज, बच्चों की शिक्षा, मकान किराया और पर्सनल लोन की मासिक किस्त भी नहीं चुका पा रहे हैं. डॉ यादव ने बताया कि इस समय विशिष्ट शिक्षकों के सामने भूखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई है, और इसके लिए पूरी तरह से शिक्षा विभाग जिम्मेदार है. इस दौरान संघ ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों से आग्रह किया कि शीघ्र वेतन का भुगतान किया जाए. संघ के सदस्यों ने यह भी कहा कि यदि जल्द ही वेतन का भुगतान नहीं किया गया तो आंदोलन किया जाएगा. इस मुद्दे को लेकर सारण जिला के कई प्रमुख शिक्षक नेताओं ने अपनी आवाज उठाई है, जिनमें वरीय जिला उपाध्यक्ष संजय सिंह चुन्नू, उपाध्यक्ष सह प्रदेश मीडिया प्रभारी अमित प्रकाश, उमेश प्रसाद यादव, संजीव श्रीवास्तव, और अन्य कई शिक्षक शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

