तरैया. प्रखंड के तरैया बाजार स्थित आदर्श मध्य विद्यालय के परिसर में उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के तीन मंजिले निर्माणाधीन भवन की दीवाल धराशायी हो गयी, जिससे विद्यालय की दो छात्राएं गंभीर रूप से जख्मी हो गयीं.
वर्ग नौ की छात्रा गंडार गांव निवासी ध्रुव राय की पुत्री मुस्कान कुमारी व फेनहारा गांव के सुग्रीव प्रसाद की पुत्री काजल कुमारी गंभीर रूप से घायल है. दोनों को शिक्षकों ने आनन-फानन में प्राथमिक उपचार के लिए रेफरल अस्पताल तरैया पहुंचाया, जहां से सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. घटना की सूचना के बाद विद्यालय परिसर में आक्रोशित अभिभावक व ग्रामीण जुट गये और बिना सुरक्षा व्यवस्था के तीन मंजिला भवन निर्माण के कार्य को देखकर भड़क गये. विद्यालय अवधि के दौरान संवेदक द्वारा बिना सुरक्षा व्यवस्था के तीन मंजिला भवन का निर्माण चल रहा है. यहां तक कि दूसरी मंजिल की जोड़ाई व ढलाई के समय संवेदक व जेइ तक उपस्थित नहीं थे और दूसरी मंजिल की ढलाई होकर तीसरी मंजिल भी लिंटर तक पहुंच गयी. जेइ के अनुपस्थित रहने के कारण संवेदक द्वारा मनमाने तरीके से कार्य किये जा रहे हैं, जो घोर लापरवाही है.संवेदक की है लापरवाही : बीइओ
प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ज्ञानरंजन ने कहा कि भवन निर्माण कार्य में संवेदक द्वारा लापरवाही बरती गयी. वर्ग संचालन के समय बिना सुरक्षा व्यवस्था के निर्माण कार्य करना घोर लापरवाही को दर्शाता है. इसकी जांच कराकर दोषियों पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी.संवेदक पर की जायेगी कार्रवाई : जेइ
शिक्षा विभाग के जेइ धर्मेंद्र कुमार ने कहा कि संवेदक द्वारा लापरवाही बरती गयी है. बिना सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम किये विद्यालय भवन का निर्माण कराया जा रहा है. इसको लेकर संवेदक के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

