19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chhapra News : धर्मपुर जाफर पंचायत में सात दिवसीय सतचंडी महायज्ञ के लिए निकाली गयी कलशयात्रा

Chhapra News : धर्मपुर जाफर पंचायत स्थित सर्वोदय मेला स्थल पर नवनिर्मित मां भगवती मंदिर में प्राणप्रतिष्ठा सह सात दिवसीय सतचण्डी महायज्ञ के आयोजन के लिए रविवार को विशाल कलशयात्रा का आयोजन किया गया.

अमनौर. धर्मपुर जाफर पंचायत स्थित सर्वोदय मेला स्थल पर नवनिर्मित मां भगवती मंदिर में प्राणप्रतिष्ठा सह सात दिवसीय सतचण्डी महायज्ञ के आयोजन के लिए रविवार को विशाल कलशयात्रा का आयोजन किया गया. सैकड़ों महिलाएं और कुमारी कन्याएं लाल, पीले और भगवा वस्त्रों में सुसज्जित होकर हाथों में कलश लिए हुए देवी माता की जयकारों के साथ कलशयात्रा में सम्मिलित हुईं. इस यात्रा में भक्तिमय धुनों के साथ हाथी-घोड़े और बैंड-बाजों की ध्वनि ने वातावरण को भक्तिमय बना दिया. कलशयात्रा सर्वोदय मेला स्थल से शुरू होकर गोसी अमनौर होते हुए बड़ा पोखरा पहुंची, जहां आचार्य नवल किशोर शास्त्री, सुनील शास्त्री और उमानाथ तिवारी ने वैदिक मंत्रोच्चारण और पूजा-अर्चना के बाद जलभरी की प्रक्रिया संपन्न करायी. जलभरी के बाद यात्रा होतीलाल रामनाथ कॉलेज, अमनौर बाजार होते हुए मंदिर के प्रांगण में पहुंची, जहां विधिपूर्वक महायज्ञ की शुरुआत हुई. महायज्ञ के इस भव्य आयोजन में मेला सचिव अनमोल सिंह, राजद नेता डॉ अरुण कुमार, विजय कुमार विद्यार्थी, देवेन्द्र शर्मा, जनसुराज नेता कुलदीप महासेठ, बृजकिशोर सिंह, नवीन पुरी, सरपंच रणधीर कुमार, पंकज कुमार सिंह, देवा कुमार सिंह, प्रशांत कुमार सिंह, राजीव पांडेय, सत्येन्द्र प्रसाद, अनिल सिंह समेत सैकड़ों श्रद्धालु भक्त शामिल रहे. मेला सचिव अनमोल सिंह ने बताया कि इस मौके पर सात दिवसीय भव्य मेला का आयोजन किया गया है, जिसमें प्रतिदिन बनारस और दूर-दराज से आए संतों द्वारा कथा वाचन, रासलीला, और भंडारे का आयोजन किया जा रहा है. मेला में श्रद्धालुओं के मनोरंजन के लिए टावर झुला, ब्रेक डांस झुला, नाव झुला और मिक्की माउस जैसी तरह-तरह की दुकानें भी लगाई गयी हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel