10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पुलिस ने चुनाव को लेकर कसी कमर, जिले के बाउंड्री एरिया को सील करने की तैयारी

बिहार विधानसभा चुनाव-2025 की डुगडुगी बजने के साथ ही सारण पुलिस अपनी तैयारियों को पुख्ता करने में जुट गयी है.

छपरा. बिहार विधानसभा चुनाव-2025 की डुगडुगी बजने के साथ ही सारण पुलिस अपनी तैयारियों को पुख्ता करने में जुट गयी है. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष ने स्पष्ट कर दिया है कि सारण की सभी 10 विधानसभा सीटों पर चुनाव पूरी तरह से शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराए जायेंगे. उन्होंने चेतावनी दी है कि डराने और धमकाने वाले किसी भी शख्स को बख्शा नहीं जायेगा. चुनाव को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए जिले भर में व्यापक सुरक्षा व्यवस्था की जा रही है. एसपी ने बताया कि जिले के सभी मतदान केंद्रों पर पुलिस बल की पर्याप्त तैनाती की जायेगी, साथ ही संवेदनशील और अति संवेदनशील केंद्रों पर विशेष निगरानी रखी जायेगी.

मतदाताओं से एसपी की अपील और जारी किये गये दिशा-निर्देश

एसपी डॉ कुमार आशीष ने आम लोगों और मतदाताओं से अपील करते हुए कहा है कि आगामी बिहार विधानसभा चुनाव-2025 के दौरान लोकतंत्र के इस महापर्व में सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करें. मतदान प्रत्येक नागरिक का संवैधानिक अधिकार एवं कर्तव्य है, इसलिए सभी मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें. पुलिस द्वारा मतदाताओं के लिए निम्नलिखित दिशा-निर्देश जारी किये गये हैं. जिनमेंलोकतंत्र के इस पर्व में उत्साहपूर्वक भाग लें और मतदान अवश्य करें, किसी भी प्रकार के प्रलोभन, डर, अफवाह या दबाव में आकर मतदान न करें शामिल है. इसके अलावा यदि किसी स्थान पर शराब, पैसे या अन्य प्रलोभन देकर मतदाताओं को प्रभावित करने का प्रयास किया जा रहा हो, तो नजदीकी थाना को या फिर जिला पुलिस नियंत्रण कक्ष हेल्पलाईन नं0-9031036406 पर तुरंत सूचित करें. विधानसभा चुनाव-2025 को लेकर सारण पुलिस ने अपनी तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है. अंतर-जिला एवं अंतर-राज्यीय सीमाओं पर विशेष चौकसी बरती जा रही है, ताकि असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर पूरी तरह से रोक लगायी जा सके. अवैध शराब, नकद, हथियार एवं अन्य चुनावी आचार संहिता उल्लंघन से संबंधित गतिविधियों के विरुद्ध लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है.सभी थाना प्रभारियों को सख्त निर्देश दिया गया है कि किसी भी प्रकार की सांप्रदायिक या राजनीतिक संवेदनशीलता की स्थिति उत्पन्न न हो. जिले के सभी संवेदनशील एवं अति संवेदनशील मतदान केंद्रों की पहचान कर वहां अतिरिक्त पुलिस बल एवं सशस्त्र गश्ती दल की तैनाती की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel