छपरा. शहर के कई ऐसे ही इलाके हैं. जहां इस समय नाला निर्माण का काम चल रहा है. लेकिन निर्माण कार्य में की गति धीमी होने के कारण आवागमन पूरी तरह बाधित है. वहीं कुछ ऐसे भी मुहल्ले हैं. जहां सालों भर जलजमाव की स्थिति बनी रहती है. ऐसे में इन मुहल्ले में रहने वाले लोग तथा इस रूट से आवागमन करने वाले लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. शहर के मौना, दालदली बाजार, मौना पंचायत रोड, मोहन नगर, सरकारी बाजार, मौना-सांढा रोड, सलेमपुर आदि इलाकों के लोग इन समस्याओं से अब ऊब चुके हैं. लोगों का कहना है कि निर्धारित समय में निर्माण कार्य पूरा नहीं हो रहा है. जिस इलाके में जल जमाव है. वहां नालों की उड़ाही का कोई इंतजाम नहीं हो रहा है. हाल ही में भारी बारिश के बाद शहर में कई हिस्सों में चार से पांच फुट पानी जमा हो गया था. उसके बावजूद भी नगर निगम सबक नहीं ले रहा है और इन इलाको में उड़ाही का कार्य आधा अधूरा है.
मुहल्ले में नहीं आ रहा स्कूल वैन, छात्र-छात्राएं परेशान
इन इलाकों में सड़क जर्जर होने व जलजमाव की समस्या सालों से बनी रहने के कारण दैनिक गतिविधियों पर भी असर पड़ा है. जिन इलाकों में नाला निर्माण की रफ्तार धीमी है. उन इलाकों में सड़क मार्ग पूरी तरह बाधित है. ऐसे में वाहनों का परिचालन नहीं हो रहा है. खासकर उन बच्चों को काफी दिक्कत हो रही है. जो स्कूल वैन से अपने विद्यालय जाते हैं. वैन मुहल्ले तक नहीं आ पा रहा है. वहीं जरूरी सामानों की खरीदारी के लिए भी लोगों को बाजार आने जाने में दिक्कत हो रही है.स्थानीय लोगों ने विगत तीन महीने में कई बार छपरा नगर निगम के नगर आयुक्त, मेयर व डिप्टी मेयर को इसकी शिकायत की है. कुछ मामलों में संज्ञान भी लिया गया है. लेकिन अभी भी कई ऐसे जगह हैं. जहां निर्माण कार्य की रफ्तार धीमी है. वहीं नालों की उड़ाही नहीं की जा रही है. मौना पंचायत रोड के निवासी सुनील कुमार ब्याहुत ने बताया कि हमारे इलाके में विगत छह सालों से जल जमाव की समस्या स्थायी रूप से बनी हुई है. इसके निदान का कोई प्रयास नहीं हो रहा है. मोहन कुमार, प्रमोद सिंह आदि ने बताया कि हमने मेयर व डिप्टी मेयर को लिखित में शिकायत की. फिर भी कोई संज्ञान नहीं लिया गया हालांकि डिप्टी मेयर रागिनी देवी का कहना है कि जिन इलाकों में निर्माण कार्य चल रहा है. उसे यथाशीघ्र पूरा करने का निर्देश संबंधित विभाग को दिया गया है. नालों की उड़ाही का कार्य इस समय जारी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

