पानापुर. प्रखंड के पीएमश्री उच्च माध्यमिक विद्यालय कोंध भगवानपुर में नामांकित वर्ग छह से आठ तक के बच्चों ने गुरुवार को पहली बार एमडीएम का स्वाद चखा. बच्चों के साथ विद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य रामाशंकर प्रसाद सहित अन्य शिक्षकों ने भी भोजन ग्रहण किया. मालूम हो कि वर्ष 2025-26 में यह विद्यालय पीएमश्री विद्यालय के रूप में चयनित हुआ था जिस कारण निकटवर्ती उत्क्रमित मध्य विद्यालय कोंध में नामांकित छह से आठ वर्ग के बच्चों का समायोजन इस विद्यालय में कर दिया गया था. अप्रैल 2025 से बच्चों की पढ़ाई चल रही थी, लेकिन बर्तन की अनुपलब्धता व रसोईयों की बहाली नहीं होने के कारण बच्चों को भोजन नहीं मिल रहा था. विद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य ने बताया कि विभाग से बर्तन मिलने के बाद तीन रसोईयों की बहाली की गयी हैं. गुरुवार से एमडीएम की शुरुआत की गयी हैं. बच्चों को अब मेंन्यु के अनुसार भोजन मिलेगा. आठ माह बाद भोजन मिलने पर विद्यालय के बच्चे काफी खुश नजर आ रहे थे. इस मौके पर अभिषेक कुमार सिंह, राकेश कुमार, मिथिलेश ठाकुर, राजशेखर तिवारी, विनय कुमार यादव, विनोद कुमार प्रभाकर, सुबोध कुमार सिंह, अयाज अहमद, संजीव कुमार सिंह, आफताब आलम, राकेश कुमार, संजय कुमार सिंह सहित अन्य शिक्षक उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

