24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Saran News : पीजी के 17 विषयों में नामांकन के लिए तैयार की जा रही है मेधा सूची

Saran News : पीजी सत्र 2023-25 में नामांकन के लिए विश्वविद्यालय छात्र कल्याण विभाग द्वारा मेधासूची तैयार की जा रही है.

छपरा. पीजी सत्र 2023-25 में नामांकन के लिए विश्वविद्यालय छात्र कल्याण विभाग द्वारा मेधासूची तैयार की जा रही है. विश्वविद्यालय से मिली जानकारी के अनुसार 12 मई की संध्या तक वेबसाइट पर मेधासूची जारी की जा सकती है. हालांकि सोमवार को विश्वविद्यालय खुलने के बाद ही इस संदर्भ में निर्देश जारी किया जायेगा. विवि से मिली जानकारी के अनुसार पीजी के 17 विषयों के अंतर्गत जिन छात्र-छात्राओं ने नामांकन के लिए अप्लाइ किया है. उनके आवेदनों की स्क्रूटनी की प्रक्रिया लगभग पूरी की जा चुकी है. अलग-अलग स्तर पर आवेदन फार्म का वेरिफिकेशन भी हो चुका है. विषयवार ही मेधासूची जारी की जायेगी. पीआरओ राजेश पांडेय ने बताया कि विश्वविद्यालय ने 10 मई तक नामांकन के लिए ऑनलाइन अप्लाइ की तिथि निर्धारित की थी. 11 को रविवार का अवकाश हो जाने से सभी फॉर्म का वेरिफिकेशन पूरा नहीं हो सका. ऐसे में अब सोमवार की शाम तक मेधा सूची जारी किये जाने की उम्मीद जतायी जा रही है. उन्होंने बताया कि मेरासूची आरक्षण रोस्टर के आधार पर जारी की जायेगी. वहीं अप्लाइ के दौरान छात्र-छात्राओं को तीन कॉलेजों के विकल्प चयन का अवसर दिया गया था. उन्हीं तीन कॉलेजों में से कोई एक कॉलेज अलॉट किया जायेगा. छात्र-छात्राओं को उनके घर के नजदीक के कॉलेज को अलॉट करने का प्रयास किया जायेगा.

4486 सीटों पर होना है नामांकन

पीजी सत्र 2023 में 17 विषयों के अंतर्गत 4486 सीटों पर नामांकन होना है. हालांकि निर्धारित सीट से काफी कम छात्रों ने नामांकन के लिए अप्लाइ किया है. ऐसे में मेधा सूची जारी करने में कोई परेशानी नहीं होगी. पीजी में नामांकन को लेकर इस साल कोई प्रतिस्पर्धा नहीं दिख रही है. अधिकतर विषयों में उपलब्ध सीट से भी कम आवेदन आये हैं. विश्वविद्यालय से मिली जानकारी के अनुसार नामांकन के लिए सिर्फ एक ही बार सूची जारी की जायेगी. क्योंकि आवेदक बहुत कम हैं. ऐसे में पहली लिस्ट जारी करने के बाद ही नामांकन की प्रक्रिया क्लोज कर दी जायेगी. गत वर्ष भी पीजी के सत्र में नामांकन के लिए सिर्फ एक बार ही सूची निकाली गयी थी.

पीजी के इन विषयों में होगा नामांकन

जेपीयू के अंतर्गत पीजी में भौतिकी, रसायन शास्त्र, गणित, जूलॉजी, बॉटनी, हिंदी, अंग्रेजी, संस्कृत, उर्दू, इतिहास, अर्थशास्त्र, मनोविज्ञान, दर्शनशास्त्र, राजनीति विज्ञान, भूगोल, वाणिज्य व गृह विज्ञान विषय में नामांकन लिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel