छपरा. छपरा जंक्शन पर शुक्रवार को यात्रियों को काफी परेशानी उठानी पड़ी. अहले सुबह करीब दो बजे से दोपहर 12 बजे तक जंक्शन का ऑटोमेटिक उद्घोषणा यंत्र (एएनएस) और डिजिटल डिस्प्ले बोर्ड पूरी तरह ठप रहा. इसके चलते किसी भी ट्रेन के आगमन व प्रस्थान की जानकारी न तो स्पीकर से मिल सकी और न ही प्लेटफॉर्म पर लगे डिस्प्ले बोर्ड पर दिखायी दे रही थी. अचानक आयी इस तकनीकी खराबी का असर सुबह से लेकर दोपहर तक स्टेशन पर रहे हजारों यात्रियों को झेलना पड़ा. रात से ही बिजली के वोल्टेज में उतार-चढ़ाव बढ़ गया था, जिसके कारण इलेक्ट्रॉनिक इक्विपमेंट में अचानक तेज वोल्टेज पहुंचा और पूरे उद्घोषणा सिस्टम की मशीनरी जल गयी. कर्मचारियों ने तत्काल इसकी सूचना वरीय अधिकारियों को दी. जानकारी मिलते ही रेल अधिकारियों ने टेक्निकल और इलेक्ट्रिकल विभाग की टीम को स्टेशन भेजा. टीम द्वारा जांच में पुष्टि हुई कि वोल्टेज फ्लक्चुएशन के कारण मुख्य कंट्रोल यूनिट तथा डिस्प्ले सिस्टम के कई पार्ट्स क्षतिग्रस्त हो चुके हैं, जिन्हें बदलना आवश्यक था. खराबी के दौरान रेलवे कर्मियों को सभी घोषणाएं मैनुअल तरीके से करनी पड़ी. कई बार अचानक ट्रेन प्लेटफॉर्म बदलने या लेट होने की सूचना यात्रियों तक मैनुअल यंत्र से उद्घोषणा किया गया. इस दौरान यात्रियों को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ा. करीब दस घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद तकनीकी टीम ने दोपहर बाद सिस्टम को अस्थायी रूप से सुचारू कर दिया, जबकि स्थायी मरम्मत का कार्य देर शाम तक जारी रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

