9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जिले में 5.76 लाख बच्चों को पिलायी जायेगी पोलियोरोधी दवा

जिला पोलियो मुक्त समाज की दिशा में एक बार फिर व्यापक जन-आंदोलन शुरू करने जा रहा है.

छपरा. जिला पोलियो मुक्त समाज की दिशा में एक बार फिर व्यापक जन-आंदोलन शुरू करने जा रहा है. जिले के शून्य से पांच वर्ष तक के पांच लाख 76 हजार 914 बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार यह अभियान केवल एक सरकारी कार्यक्रम नहीं, बल्कि हर परिवार की जिम्मेदारी और समुदाय की जागरूकता से जुड़ा मिशन है. इसी उद्देश्य से जिलेभर में तैयारियां तेज कर दी गयी हैं. 14 से 18 दिसंबर तक चलने वाले इस अभियान की तैयारी के तहत सदर अस्पताल परिसर से जागरूकता रैली निकाली गयी. रैली को जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ सुमन कुमार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. एएनएम स्कूल की छात्राओं और स्वास्थ्यकर्मियों की बड़ी संख्या इस रैली में शामिल हुई. रैली का उद्देश्य ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के लोगों को यह संदेश देना था कि पोलियो से बचाव के लिए सिर्फ दो बूंद ही पर्याप्त, लेकिन एक भी बच्चा छूटना नहीं चाहिये. रैली के दौरान स्वास्थ्यकर्मी लोगों को जागरूक करते हुए बताते रहे कि पोलियो एक ऐसी बीमारी है जो जीवनभर बच्चों को अपंग बना सकती है, लेकिन समय पर दवा मिल जाये तो इसका खतरा हमेशा के लिये टल सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel