छपरा. खैरा थाना क्षेत्र में गुरुवार की देर रात हुई चाकूबाजी की घटना में तीन भाई जख्मी हो गये. तीनों को आनन-फानन में नगरा स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. जहां से प्राथमिक उपचार के बाद छपरा सदर अस्पताल रेफर किया गया. जहां दो भाइयों की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें पीएमसीएच रेफर किया गया है. तीनों भाई खैरा थाना क्षेत्र के फरीदपुरा गांव निवासी मुनीलाल महतो के पुत्र 19 वर्षीय श्याम देव कुमार, 15 वर्षीय पुत्र अभिषेक कुमार एवं 14 वर्षीय आशीष कुमार बताये गये हैं. तीनों को गुरुवार रात्रि में छपरा सदर अस्पताल लाया गया था. अभिषेक और आशीष के जांघ में चाकू लगी है. जिसके कारण उन्हें पटना रेफर किया गया. वहीं श्यामदेव के पैर में चाकू लगी है. घटना का कारण पूर्व का विवाद बताया जा रहा है. उनका अपने पड़ोसियों से पूर्व से विवाद चल रहा है. जिसको लेकर बीते दिनों उनके बीच मारपीट की घटना हुई थी और इस विवाद को लेकर ही गुरुवार देर रात भी उनके व पड़ोसियों के बीच झगड़ा हुआ था. इस दौरान पड़ोसियों के द्वारा तीनों भाइयों को चाकू घोंपकर जख्मी किया गया था. वहीं इस मामले में सूचना के बाद खैरा थाना अध्यक्ष ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक आरोपी बबलू कुमार को गिरफ्तार कर लिया है, जिससे पूछताछ की जा रही है. वहीं, अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है. इस संबंध में श्याम देव महतो का कहना है कि उनका अपने पड़ोसियों से पूर्व से विवाद चल रहा है, जिसको लेकर बीते दिनों भी उन लोगों के द्वारा उन पर हमला किया गया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

