छपरा. भाजपा के सभी कार्यकर्ता पार्टी को मां मान कर काम करते हैं. यह बातें राष्ट्रीय सचिव अरविंद मेनन ने शनिवार को पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं की बैठक में कहीं. उन्होंने कहा कि हमें बिहार में अपने विचारधारा की सरकार पुनः स्थापित करनी है. अपने विचारधारा की सरकार बनेगी तो अपना विचार भी लागू होगा तथा जनता का कार्य भी तीव्र गति से होगा. भाजयुमो के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह विधायक अमित ठाकुर अपने संबोधन में कहा कि सारण के सभी सीटों पर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के प्रत्याशी को 50 हजार से अधिक मतों से जिताना है. प्रदेश महामंत्री शिवेश राम ने कहा कि चुनाव के दिन सभी कार्यकर्ता को अपने बूथ पर अंगद बनकर अपना पांव जमाऐ रखना है. बैठक को संबोधित करने वालों में विधायक डॉ सीएन गुप्ता, पूर्व विधायक विनय कुमार सिंह, ज्ञानचंद मांझी, पूर्व जिलाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह, वेद प्रकाश उपाध्याय, रमेश प्रसाद, रामदयाल शर्मा, जिला प्रभारी अनूप श्रीवास्तव आदि शामिल हैं. बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष रंजीत कुमार सिंह ने, संचालन महामंत्री विवेक कुमार सिंह एवं धन्यवाद ज्ञापन कार्यालय मंत्री अर्द्धेन्दु शेखर ने किया. बैठक में निरंजन शर्मा, धर्मेंद्र शाह, मुख्य प्रवक्ता प्रकाश रंजन नीकू, विकास गुप्ता, श्रीनिवास सिंह, विकास गुप्ता, रंजन यादव, अर्जुन सिंह, कृष्णा राम, प्रदीप सौरव, अखिलेश सिंह, वरुण प्रकाश, श्याम सुंदर प्रसाद, रिंकू सिंह, कौशल किशोर सिंह, राजीव कुमार सिंह, मनोज उपाध्याय, चरण दास, शुभम वर्मा, जय किशोर सिंह, भरथ मांझी, सभी मोर्चा अध्यक्ष, प्रकोष्ठ संयोजक, विधानसभा विस्तारक, विधानसभा संयोजक आदि शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

