तरैया. थाना क्षेत्र के डीह छपिया गांव में बुधवार को उस समय अफरातफरी मच गयी जब एक महिला गोद में एक बच्चे को लिए हुए अपने पति को ढूंढते हुए गुजरात से तरैया के डीह छपिया पहुंची. महिला गुजरात से तरैया थाने के डीह छपिया गांव पहुंची थी. महिला ने बताया कि वह कानपुर की रहने वाली है. वर्ष 2022 में अपने भाई के साथ गुजरात घूमने गयी थी. उसी दौरान गुजरात में रह रहे सारण जिले के तरैया थाना क्षेत्र के डीह छपिया गांव के एक युवक से उसकी मुलाकात हुई. इंस्टाग्राम पर बातचीत होने लगी दोनों एक दूसरे से प्यार करने लगे. युवक ने युवती को गुजरात बुला लिया और दोनों एक मंदिर में शादी कर लिए तथा उसने गुजरात में ही किराये के मकान में पति पत्नी की तरह रहने लगने.ती न वर्षों तक दोनों एक साथ रहे. इसी दौरान महिला एक बच्चे की मां भी बन गयी. इसी वर्ष दीपावली में युवक अपने गांव आया उसके बाद से गुजरात लौट कर नहीं गया. जिससे खोजते हुए महिला उसके गांव पहुंची थी. जहां महिला ने ननद और सास ने उसे घर से डाट डफट कर भगा दिया. उसके बाद पीड़ित महिला तरैया थाने पहुंची और पुलिस से न्याय की गुहार लगा रही है. एसआई विनीता कुमारी ने बताया कि महिला ने शिकायत की है. मामले की जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

