छपरा. रविवार की शाम मंडल से फरार कैदी को उसके घर सीवान जिले के गोरियाकोठी से गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार सीवान जिला के गोरियाकोठी थाना क्षेत्र के दुधरा गांव का राजा राम प्रसाद का पुत्र नीतेश कुमार है. एसपी डॉ कुमार आशीष ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर इसकी सूचना दी है. इस संदर्भ में उन्होंने बताया कि मंडल कारा से फरार होने के बाद भगवान बाजार थाने में जेल अधीक्षक के द्वारा प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. त्वरित कार्रवाई करते हुए सीवान व सारण पुलिस की संयुक्त टीम ने उक्त कैदी को उसके घर से गिरफ्तार कर मंडल कर भेज दिया है. सूत्र से मिली जानकारी के अनुसार उक्त कैदी काफी शातिर है और पूर्व में भी वह पुलिस को चकमा देकर फरार हो चुका है. इस बार वह जेल के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे के तार का सहारा लेकर जेल की चारदीवारी फांद बड़े ही आसानी से फरार हो गया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है