8.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कमरे में गैस रिसाव से लगी आग, बेंगलुरु गये मांझी के पांच युवक झुलसे, दो की हालत नाजुक

मांझी थाना क्षेत्र के गुर्दाहां खुर्द गांव के पांच युवक बेंगलुरु में हुए एक दर्दनाक हादसे में बुरी तरह झुलस गये.

मांझी. मांझी थाना क्षेत्र के गुर्दाहां खुर्द गांव के पांच युवक बेंगलुरु में हुए एक दर्दनाक हादसे में बुरी तरह झुलस गये. पांचों घायलों का इलाज स्थानीय अस्पताल में चल रहा है. जिनमें दो की हालत चिंताजनक बनी हुई है. घटना की सूचना मिलते ही गांव में अफरातफरी का माहौल उतपन्न हो गया है. घायलों में गुर्दाहां खुर्द गांव निवासी भरदुल खान का पुत्र बिट्टू खान, खलील मियां का पुत्र अरबाज आलम, कन्हैया चौधरी का पुत्र अन्नू कुमार, महेश चौधरी का पुत्र रोहित कुमार तथा गुलाम हुसैन का पुत्र मुजफ्फर आलम शामिल है. घायल सभी युवकों की उम्र 20 से 30 वर्ष के बीच की बतायी जा रही है. मिली जानकारी के अनुसार सभी युवक बेंगलुरु में प्राइवेट कंपनी में मजदूरी करते थे और एक ही कमरे में रह रहे थे. गुरुवार की रात खाना खाने के बाद सभी सो गये. शुक्रवार की सुबह करीब सात बजे चाय बनाने के लिए जैसे ही उनलोगों ने माचिस जलायी कमरे में आग लग गयी. बताया जा रहा है कि रात को गैस लीक होकर पूरे कमरे में फैल गया था जिससे यह हादसा हुआ. आसपास के लोगों ने सभी को निकालकर अस्पताल में एडमिट करा दिया है. इधर गांव में सूचना मिलने के बाद परिजन बेंगलुरु के लिए रवाना हो गये हैं.

एक जनवरी को पांचों गांव से गये हुए थे

घटना की जानकारी देते हुए ग्रामीणों ने बताया कि बीते एक जनवरी को गांव के पांचों युवक काम करने के लिए गये थे. सभी युवकों ने बेंगलुरु पहुच कर संवेदक के पास काम कर रहे थे. इसी बीच शुक्रवार को सुबह हादसा हो गया. सभी की स्थिति नाजुक बनी हुई है. घटना की सूचना मिलने के बाद घायल युवकों के माता-पिता का रो-रो कर एक ही बात कह रहे थे हमने ऊपर वाले का क्या बिगाड़ा था. जो इतनी बड़ी सजा दे दिया.

घायल बिट्टू ने घटना की सूचना देकर बेहोश हो गया

परिजनों व गांव के लोगो ने बताया कि घायल बिटटू अपने चारों दोस्तों को घायलावस्था में कमरे से निकाल कर आसपास के लोगो को घटना की जानकारी दी. घटना की जानकारी मिलने के बाद आसपास के लोगो ने कनवा श्री साईं अस्पताल में भर्ती कराया. जहां सभी का इलाज चल रहा है. घायल बिटटू ने दुरभाष पर बेंगलुरु में रहने वाले अपने परिचित को फोन व मोबाइल लोकेश भेज कर बेहोश हो गया था. मांझी के आसपास के रहने वाले सभी लोग अस्पताल पहुच कर घायलों की मदद कर रहे है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel