छपरा. जिलाधिकारी अमन समीर ने शनिवार को श्रम संसाधन विभाग के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर विभागीय कार्यों की समीक्षा की. बिहार शताब्दी असंगठित कार्यक्षेत्र कामगार एवं शिल्पकार सामाजिक सुरक्षा योजना, प्रवासी मजदूर दुर्घटना अनुदान योजना एवं बिहार भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की गयी. जिलाधिकारी ने इन सभी योजनाओं से सभी पात्र लोगों को आच्छादित करने का निर्देश दिया. इन योजनाओं की जानकारी जमीनी स्तर पर पात्र समूह के लोगों को देकर उन्हें जागरूक करने का निर्देश दिया गया. प्रत्येक पंचायत में एक योग्य व्यक्ति को श्रमिक मित्र के रूप में चिन्हित करने को कहा गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

