18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Saran News : आंबेडकर जयंती पर सारण के 1829 एससी-एसटी टोलों में विकास अभियान की होगी शुरुआत

Saran News : भारत रत्न बाबा साहब डॉ भीमराव आंबेडकर की जयंती 14 अप्रैल के अवसर पर बिहार सरकार के निर्देश पर सारण जिले में आज से एससी-एसटी बहुल 1829 टोलों में विशेष विकास अभियान की शुरुआत हुई.

छपरा. भारत रत्न बाबा साहब डॉ भीमराव आंबेडकर की जयंती 14 अप्रैल के अवसर पर बिहार सरकार के निर्देश पर सारण जिले में आज से एससी-एसटी बहुल 1829 टोलों में विशेष विकास अभियान की शुरुआत हुई. इस अभियान का उद्देश्य समाज के अंतिम व्यक्ति तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाना है. इस अभियान से जिले के करीब 1,32,000 परिवार और लगभग सात लाख अनुसूचित जाति व जनजाति समुदाय के सदस्य लाभान्वित होंगे. जिलाधिकारी अमन समीर के अनुसार, अभियान लगभग दो महीने तक लगातार चलेगा ताकि किसी भी लाभुक को योजनाओं से वंचित न रहना पड़े.

इन योजनाओं का होगा लाभ

अभियान के तहत 22 प्रमुख सरकारी योजनाओं से लोगों को जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है. इनमें राशन कार्ड, उज्ज्वला योजना, विद्यालय में दाखिला, आंगनबाड़ी, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, आधार कार्ड निर्माण, कुशल युवा प्रोग्राम, स्वयं सहायता भत्ता, इ-श्रम कार्ड, आयुष्मान भारत कार्ड, पीएम आवास योजना, पेंशन योजनाएं, वृद्धा, विधवा, दिव्यांग, कन्या उत्थान, कन्या विवाह, पारिवारिक लाभ योजना, दिव्यांग सेवाएं, चश्मा वितरण, हियरिंग ऐड, तिपहिया साइकिल, हर घर नल-जल, गली-नाली योजना, मनरेगा जॉब कार्ड, बीमा योजनाएं, जीविका समूह, स्वच्छता अभियान इत्यादि शामिल है.

कैसे चलेगा अभियान

प्रत्येक टोले में शिविर लगाकर विभागीय अधिकारी पहुंचेंगे

पूर्व से प्राप्त आवेदनों का निष्पादन व प्रमाण पत्र वितरण होगानये आवेदन ऑन द स्पॉट लिये जायेंगे और त्वरित निष्पादन किया जायेगा

जो सेवाएं तत्काल निष्पादित नहीं हो सकेंगी, उनके लिए प्राथमिकता के साथ कार्रवाई सुनिश्चित की जायेगी

लापरवाही पर होगी कार्रवाई

जिलाधिकारी अमन समीर ने स्पष्ट किया है कि किसी भी स्तर पर लापरवाही या कोताही बरतने पर संबंधित पदाधिकारी व कर्मी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी. जिला कल्याण पदाधिकारी शोभा कुमारी ने जानकारी दी कि अभियान को सफल बनाने के लिए एक सूक्ष्म कार्ययोजना तैयार किया गया है. आज से ही कार्यान्वयन शुरू कर दिया गया है. इस अभियान का मुख्य उद्देश्य यह है कि सरकार की प्रत्येक कल्याणकारी योजना का लाभ उन पात्र व्यक्तियों तक पहुंचे, जो अभी तक वंचित हैं. इस पहल के माध्यम से सरकार सामाजिक न्याय और समावेशी विकास के अपने संकल्प को मजबूत करने की दिशा में एक ठोस कदम बढ़ा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel