27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

Chhapra News : मैट्रिक परीक्षा के रिजल्ट में दिघवारा की बेटियों का दिखा दबदबा

Chhapra News : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा शनिवार को मैट्रिक की परीक्षा का रिजल्ट प्रकाशित कर दिया गया. दोपहर बाद रिजल्ट प्रकाशन होने के बाद से परीक्षार्थियों में खुशी की लहर देखी गई और परीक्षार्थी एक दूसरे को बधाई देते नजर आए.

Audio Book

ऑडियो सुनें

दिघवारा. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा शनिवार को मैट्रिक की परीक्षा का रिजल्ट प्रकाशित कर दिया गया. दोपहर बाद रिजल्ट प्रकाशन होने के बाद से परीक्षार्थियों में खुशी की लहर देखी गई और परीक्षार्थी एक दूसरे को बधाई देते नजर आए. जिन परीक्षार्थियों को उम्मीद के मुताबिक अंक मिला वैसे परीक्षार्थी अपने रिश्तेदारों व परिचितों से अपने डिवीजन को साझा करते नजर आए. नगर क्षेत्र की तुलना में ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों ने बेहतर प्रदर्शन कर अपने स्कूल और क्षेत्र का नाम बढ़ाया है. कई बच्चों की सफलता पर उनके विद्यालयों के शिक्षक शिक्षिकाओं को भी हौसला बढ़ाते देखा गया. जयगोविंद उच्च विद्यालय दिघवारा और कन्या उच्च विद्यालय शंकरपुर रोड के विद्यार्थियों ने बेहतर अंक लाकर अपनी प्रतिभा का डंका बजाया है. बरुआ पंचायत के मलखाचक उच्च विद्यालय की बेटियों ने भी अपनी प्रतिभा की छाप छोड़ी है. जयगोविंद उच्च विद्यालय के छात्र व त्रिलोकचक पंचायत के केसरपुर निवासी दशई साह व मीरा देवी के पुत्र अभिजीत कुमार साह ने 471 अंक प्राप्त किया है. वह प्रखंड टॉपर बना है. इसी स्कूल के छात्र व बरुआ पंचायत के फरहदा निवासी श्रीपाल राय के पुत्र प्रिंस कुमार ने 459 अंक हासिल किया तो वहीं इसी विद्यालय के छात्र व राईपट्टी निवासी विजय गाईं के पुत्र जीतू कुमार ने 448 अंक लाया है. उसे गणित में 96 अंक प्राप्त हुआ है. श्री अंबिका हाइस्कूल आमी के छात्र व संतोष तिवारी के पुत्र अभिषेक कुमार ने 447 अंक मिला है. जयगोविंद उच्च विद्यालय के छात्र व अंबेडकर चौक निवासी लक्ष्मण पंडित के पुत्र कौशल कुमार ने 415 अंक प्राप्त किया है. उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय मानूपुर की छात्रा व मोईन अंसारी की बेटी समीना परवीन ने भी 448 अंक लाकर अपनी प्रतिभा की छाप छोड़ी है. उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय मलखाचक की छात्रा व फिरोज आलम की बेटी तब्बसुम परवीन 429 अंक प्राप्त की है. इसी विद्यालय की छात्रा व नदीम अख्तर की पुत्री सानिया परवीन को 407 अंक मिला है. गर्ल्स हाइस्कूल की छात्रा व दीपू कुमार की बेटी तन्नू कुमारी ने 442, वीरेंद्र कुमार सोनी की बेटी सलोनी कुमारी ने 432, गोपाल पांडेय की बेटी शालू कुमारी ने 415, मिथिलेश कुमार राय की बेटी आरुषि कुमारी ने 405, इसी विद्यालय की छात्रा व चकनूर निवासी मलिक राय की बेटी खुशबू कुमारी ने 403 अंक प्राप्त किया है. जयगोविंद उच्च विद्यालय के छात्र व नीरज कुमार के पुत्र आलोक कुमार ने 405, चकनूर निवासी दीपक मिश्रा के पुत्र यशस्वी दीपक ने 362 व तेजस्वी दीपक ने 330 अंक हासिल किया है.इसी विद्यालय के छात्र व शंकरपुर रोड निवासी राजू कुमार गुप्ता के पुत्र अंकित कुमार ने 385 अंक प्राप्त कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel