16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सोनपुर मेले में नीतू नवगीत के लोकगीतों पर झूमे दर्शक

लोक गायिका नीतू कुमारी नवगीत ने बिहार के पारंपरिक लोकगीतों के अलावे बाबा हरिहरनाथ के जीवन से जुड़े अनेक लोकगीतों की शानदार प्रस्तुति करके दर्शकों को भाव विभोर कर दिया.

सोनपुर. सोनपुर मेला में बुधवार की शाम सारण जिला प्रशासन की ओर से आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में बिहार की सुप्रसिद्ध लोक गायिका नीतू कुमारी नवगीत ने बिहार के पारंपरिक लोकगीतों के अलावे बाबा हरिहरनाथ के जीवन से जुड़े अनेक लोकगीतों की शानदार प्रस्तुति करके दर्शकों को भाव विभोर कर दिया. लोक गायिका नीतू ने कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना से की. इसके बाद उन्होंने देवी गीत जगदंबा घर में दियरा बार अईनी हे के माध्यम से मां दुर्गा को याद किया. कार्यक्रम के दौरान गायिका नीतू ने कहा कि भगवान गणेश को हर काम की शुरुआत में याद किया जाता है क्योंकि वह मंगलकारी देव हैं. माता दुर्गा की कृपा सब पर रहती है. नमामि गंगे अभियान और स्वच्छता की ब्रांड एंबेसडर नीतू नवगीत ने पनिया के जहाज से पलटनिया ले ले अईह पिया,ले लेअईह हो पिया. पटना से वैद्या बुलाई द, कोयल बिना बगिया ना शोभे राजा जैसे कई लोकगीतों की प्रस्तुति कर मेला के मुख्य पंडाल में कार्यक्रम का आनंद ले रहे दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया. कार्यक्रम की अगली कड़ी में लोकगायिका नीतू कुमारी नवगीत ने देख के राम जी को जनक नंदिनी बाग में बस खड़ी की खड़ी रह गई राम देखें सिया को सिया राम को अखियां लड़ी तो लड़ी रह गई, राम जी से पूछे जनकपुर के नारी बता द पहुना जैसे गीत गाकर दर्शकों को खूब झुमाया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel