19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Saran News : गैर-संचारी रोगों के रोकथाम के लिए एपीआइ सारण इकाई ने स्कूल में चलाया अभियान

शहर के सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल के सभागार में बुधवार को एसोसिएशन ऑफ फिजिशियंस ऑफ इंडिया की सारण इकाई ने एपीआइ चली स्कूल की ओर कार्यक्रम का आयोजन किया.

छपरा. शहर के सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल के सभागार में बुधवार को एसोसिएशन ऑफ फिजिशियंस ऑफ इंडिया की सारण इकाई ने एपीआइ चली स्कूल की ओर कार्यक्रम का आयोजन किया. इसके तहत छात्रों को गैर-संचारी बीमारियों जैसे डायबिटीज, हृदय रोग, लकवा, ब्लड प्रेशर, कैंसर आदि की रोकथाम एवं बचाव की जानकारी दी गयी. कार्यक्रम में डॉ राजीव रंजन, डॉ प्रकाश ठाकुर और डॉ सुधांशु शेखर ने गैर-संचारी रोगों के विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डाला. उन्होंने बताया कि भारत में कुल मृत्यु का लगभग 63 प्रतिशत हिस्सा इन्हीं बीमारियों से है. ऐसे में प्रारंभिक स्तर से ही जागरूकता जरूरी है. बच्चों ने इस दौरान कई प्रश्न पूछे. जिनका चिकित्सकों ने सरल भाषा में उत्तर दिया. सभी बच्चों से प्रश्नपत्र भी भरकर जमा कराया गया. कार्यक्रम के अंतर्गत इंडियन सोसाइटी ऑफ क्रिटिकल केयर के बैनर तले सीपीआर (कार्डियो पल्मोनरी रिससिटेशन) मॉडल पर भी ट्रेनिंग दी गयी. इससे बच्चों को आपातकालीन स्थिति में प्राथमिक उपचार देने की जानकारी मिली. मौके पर स्कूल के प्रधानाध्यापक समेत सभी शिक्षक मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel