रसूलपुर(एकमा). स्थानीय थाना पुलिस ने मंगलवार को सीवान जिलांतर्गत दारौंदा थाना क्षेत्र के बगौरा बाजार से विगत दिनों जमीन के विवाद के दौरान फायरिंग करने के मामले में वांछित को पकड़ कर चालान किया है. बताते चलें कि 12 अप्रैल को सुबह रसूलपुर थाना क्षेत्र के इंटहरी गांव में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गयी. इस दौरान फायरिंग हो गयी. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. इस मामले में पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर चार नामजद आदि के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की थी. इसके बाद से ही पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गयी थी. मंगलवार को गुप्त सूचना के आधार पर सीवान जिलान्तर्गत दारौन्दा थाना क्षेत्र के बगौरा बाजार से फायरिंग करने के आरोप में वांछित चल रहे बगौरा गांव निवासी व वर्तमान में बगौरा पश्चिमी बीडीसी सदस्य अमित कुमार सिंह उर्फ भीम सिंह को पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद गिरफ्तार किया. गिरफ्तार आरोपी के गुर्गों से पुलिस की नोक-झोंक भी हुई पर पुलिस को सफलता मिली. पुलिस ने आवश्यक पूछताछ के बाद जेल भेज दिया. बताया जाता है कि गिरफ्तार भीम सिंह के खिलाफ दारौन्दा व हसनपुरा समेत कई थानों में एक दर्जन से भी अधिक अपराधिक मामले दर्ज हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

