दरियापुर. स्थानीय थाना क्षेत्र के बजहिया में चाकू से गोद कर एक किशोरी की हत्या कर दी गयी. मृतका 17 वर्षीया अंजलि कुमारी संजय महतो की पुत्री थी. जानकारी के अनुसार सुबह में वह शौच के लिए खेत में गयी थी. कुछ देर बाद जब वह घर नहीं लौटी, तो परिजन उसकी खोज में लगे. इसी बीच घर से करीब दो सौ गज की दूरी पर उसका क्षत विक्षत शव मिला. इसके बाद सनसनी फैल गयी. अपराधियों ने इतनी निर्ममता से उसकी हत्या की थी कि किशोरी की आंत बाहर की तरफ निकल गयी थी. काफी संख्या में वहां भीड़ जुट गयी. सूचना मिलते ही इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष कामेश्वर प्रसाद पुलिस टीम के साथ पहुंचे. घटना स्थल का मुआयना किया. इसके बाद सोनपुर डीएसपी, ग्रामीण एसपी सहित कई पदाधिकारी पहुंचे और अपने अपने स्तर से छानबीन की, लेकिन हत्या का कोई सुराग नहीं मिल सका. घर वालों ने भी हत्या के बारे में कोई स्पष्ट बात पुलिस को नहीं बतायी. छानबीन के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेजा दिया. किशोरी की हत्या के मामले की जांच करने छपरा से डॉग स्क्वायड व एफएसएल की टीम पहुंची. टीम ने किशोरी के पास बिखरे खून, उसके कपड़े व चप्पल आदि को एकत्र कर नमूने लिये. इस संबंध मे थानाध्यक्ष ने बताया कि कई बिंदुओं पर जांच चल रही है. गांव में एक जगह नाच भी हो रहा था. जिसमें लोग सुबह तक जुटे थे. उस पर भी नजर है. पोस्टमार्टम रिपीट भी जल्द मंगाया जायेगा. किसी भी सूरत में अपराधी को बख्शा नहीं जायेग.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है