13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

chhapra news : जिले में चल रही खेल योजनाओं की जांच के लिए टीम गठित

chhapra news : उपविकास आयुक्त ने जिलाधिकारी के आदेश पर एक टीम का गठन किया है जो खेल योजनाओं के निर्माण कार्य की गुणवत्ता की जांच करेगी.

छपरा. सारण में केंद्र और राज्य सरकार की खेल के क्षेत्र में कई योजनाओं पर काम चल रहा है ताकि जिले के खेल और खिलाड़ियों को आगे बढ़ने का अवसर मिल सके. चल रही योजनाओं के निर्माण में गुणवत्ता का ख्याल रखा जा रहा है कि नहीं इसकी जांच के लिए राज्य सरकार ने जिलाधिकारी को टीम गठित कर जांच करने का आदेश दिया है. निर्माण कार्य पूरा होने तक समय-समय पर जांच कर रिपोर्ट मुख्यालय को भेजना है.

जिले में इन अफसरों की टीम हुई गठित

उपविकास आयुक्त ने जिलाधिकारी के आदेश पर एक टीम का गठन किया है जो खेल योजनाओं के निर्माण कार्य की गुणवत्ता की जांच करेगी. इस टीम में निदेशक लेखा प्रशासन कयूम अंसारी को शामिल किया गया है यह अमनौर, मकेर तथा रिवीलगंज की खेल योजनाओं की गुणवत्ता की जांच कराएंगे. इसके अलावा जिला ग्रामीण विकास अभिकरण के परियोजना पदाधिकारी सह निदेशक एनइपी को छपरा सदर, नगरा और सोनपुर की जिम्मेवारी दी गयी है. जिला कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा को गढ़खा, जलालपुर, दिघवारा तथा दरियापुर प्रखंड के जांच की जिम्मेवारी दी गई है. कार्यपालक अभियंता मनरेगा को इसुआपुर, मसरख ,पानापुर तथा तरैया की जिम्मेदारी दी गई है. सहायक अभियंता मनरेगा को बनियापुर, एकमा ,माझी ,लहलादपुर और मढ़ौरा की जिम्मेदारी दी गई है.

इतनी योजनाओं पर चल रहा है काम, यह मिला है आदेश

विभागीय निर्देश के तहत सारण जिला अंतर्गत 100 ग्राम पंचायतों में 207 खेल मैदानों के निर्माण की योजना मनरेगा से क्रियान्वित की जा रही है. खेल मैदान के निर्माण की योजनाओं में मानक के अनुरूप गुणवत्तापूर्ण कार्य करने के उद्देश्य से विभागीय आदेश 3 जनवरी 2025 से निरीक्षण संबंधी दिशा निर्देश जारी किया गया है. खेल मैदान निर्माण की योजनाओं के क्रियान्वयन और गुणवत्ता का भौतिक रूप से निरीक्षण करने के लिए जिला स्तरीय जांच टीम गठित कर दी गयी है.

हर सप्ताह निर्माण की रिपोर्ट देनी है

प्रत्येक सप्ताह जिला स्तरीय निरीक्षण दल द्वारा आवंटित प्रखण्डों में खेल मैदान के निर्माण की न्यूनतम एक योजना का निरीक्षण कर संलग्न प्रपत्र या निरीक्षण एप्प के माध्यम से प्रतिवेदन उप विकास आयुक्त के कार्यालय में समर्पित करना होगा. जिला स्तरीय निरीक्षण में सर्वप्रयम 09 बड़े खेल मैदान निर्माण की योजना का निरीक्षण किया जाना है.उसके पश्चात माध्यम आकार के खेल मैदान (1-1.5 एकड़) निर्माण की कुल 105 योजनाओं का निरीक्षण किया जाएगा तया तदोपरांत कुल 93 छोटे खेल मैदानका निरीक्षण किया जाना है.

प्रखंड के पदाधिकारी करेंगे सहयोग

संबंधित प्रखण्ड के कार्यक्रम पदाधिकारी तथा कनीय अभियंता निरीक्षण कार्य में आवश्यक सहयोग करेंगे किसी स्तर पर लापरवाही होती है तो पर कार्रवाई होगी.योजनाओं के क्रियान्वयन में स्थलीय भौतिक प्रगति के सापेक्ष प्रखण्ड स्तर से नरेगा सॉफ्ट पर अनिवार्य रूप से प्रगति सुनिश्चित किया जाएगा. किसी भी परिस्थिति में योजनाओं की स्थल पर भौतिक प्रगति तथा नरेगा सॉफ्ट पर प्रदर्शित हो रही योजना की प्रगति में भिन्नता स्वीकार नहीं की जाएगी.

कागजातों की भी होगी जांच

निरीक्षण के क्रम में संबंधित योजनाओं के अभिलेख संधारण की स्थिति का भी निरीक्षण किया जाना है.जिला स्तरीय निरीक्षण के कम में जांच दल द्वारा योजना कियान्वयन तथा अभिलेख संघारण में पाई गयी त्रुटियों या विसंगतियों के सुधार के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश सभी संबंधित को दिया जाएगा तथा उसकी एक प्रति उप विकास आयुक्त को भी उपलब्ध करायी जाएगी. साथ ही अगले निरीक्षण में सुधारात्मक निदेशों के अनुपालन की स्थिति का भी अवलोकन किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel