रसूलपुर(एकमा). शनिवार की सुबह चनचौरा-माधोपुर हाइस्कूल के छात्र-छात्राओं व शिक्षकों द्वारा नामांकन रैली निकाली गयी. यह रैली विद्यालय के पोषक क्षेत्र माधोपुर, बनपुरा, मनी छपरा, चनचौरा आदि पंचायतों के गांवों से गुजरती हुई ग्रामीणों को शिक्षा के प्रति जागरूक करने का संदेश देती रही. रैली में शामिल छात्र-छात्राएं जोश से लबरेज दिखे और उन्होंने पूरे रास्ते गगनभेदी नारे कोई न छुटे अबकी बार, शिक्षा है सबका अधिकार, सब बच्चा स्कूल जायेगा, सब जगह समृद्धि आयेगा लगाये. रैली के दौरान शिक्षक-शिक्षिकाओं ने ग्रामीणों और अभिभावकों से मुलाकात कर बच्चों को स्कूल भेजने की अपील की. कई अभिभावकों ने शिक्षकों से सवाल किया कि क्या अब सरकारी स्कूलों में भी अंग्रेजी माध्यम की पढ़ाई हो रही है? इस पर शिक्षकों ने भरोसा दिलाया कि अब पहली कक्षा से ही अंग्रेजी पढ़ाई शुरू हो चुकी है और शिक्षा की गुणवत्ता में लगातार सुधार हो रहा है. शिक्षकों ने कहा कि सरकार की योजनाओं के तहत अब गरीब बच्चों को भी गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध करायी जा रही है. उन्होंने कहा कि स्कूल में पुस्तकें, पोशाक, साइकिल सहित कई सुविधाएं दी जा रही हैं, ऐसे में बच्चों को स्कूल से जोड़ना ही सबसे बड़ी जिम्मेदारी है. इस प्रेरणादायक रैली का नेतृत्व प्रधानाध्यापक अर्जुन सिंह ने किया। उनके साथ शिक्षक अभय भूषण, अनुज कुमार, बिरेश कुमार, रजनी कुमारी, सुलेखा कुमारी, तेरस राय, नितीश कुमार भारती, सिबतैन आलम, समीरुद्दीन अंसारी, मंजीत कुमार मौर्य, राधा देवी, ऋषिकेश शर्मा सहित दर्जनों शिक्षक शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है