छपरा. वरीय पुलिस अधीक्षक कार्यालय में मंगलवार को आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम के दौरान आम लोगों की शिकायतें सुनी गईं. इस अवसर पर वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष, ग्रामीण पुलिस अधीक्षक एवं पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय स्वयं मौजूद रहे. जनसुनवाई में कुल 22 आवेदक अपनी-अपनी शिकायतें लेकर पहुंचे थे. सभी ने व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होकर अपनी समस्याएं रखीं. एसएसपी ने प्रत्येक मामले को गंभीरता से सुनते हुए संबंधित अधिकारियों को नियम अनुसार शीघ्र कार्रवाई करने के निर्देश दिए. वहीं डॉ कुमार आशीष ने कहा कि पुलिस का दायित्व सिर्फ कानून-व्यवस्था बनाये रखना ही नहीं, बल्कि जनता की समस्याओं को संवेदनशीलता और तत्परता से सुलझाना भी है. उन्होंने स्पष्ट किया कि शिकायतों का निपटारा न्यायसंगत और पारदर्शी तरीके से किया जायेगा. जनसुनवाई के दौरान एसएसपी ने उपस्थित लोगों से यह भी अपील की कि वे किसी प्रकार के बिचौलियों या गलत सूचना देने या लेने से बचे. इस जनसुनवाई से आम जनता में यह संदेश गया कि सारण पुलिस जनसेवा और न्याय की भावना के साथ सक्रिय रूप से कार्यरत है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

