सोनपुर. हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला इस वर्ष सुरक्षा और सुविधा की दृष्टि से खास बन गया है. सशस्त्र सीमा बल की ओर से मेले में आने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटकों की सुरक्षा एवं बचाव के लिए एक अनूठी पहल की गयी है. इस बार पहली बार एसएसबी की पांच सदस्यीय प्रशिक्षित रेस्क्यू टीम को नदी घाटों पर तैनात किया गया है. यह व्यवस्था विभागीय आइजी निशित कुमार उज्जवल के निर्देशन में की गयी है. हर वर्ष लाखों श्रद्धालु काली घाट पर स्नान कर बाबा हरिहरनाथ का दर्शन करते हैं और कई पर्यटक नदी में नौका विहार का आनंद लेते हैं. इसी को ध्यान में रखते हुए श्रद्धालुओं एवं पर्यटकों की सुरक्षा के लिए यह बचाव दल तैनात किया गया है. यह टीम आधुनिक रेस्क्यू उपकरणों से लैस है और किसी भी आपात स्थिति या दुर्घटना के दौरान तुरंत राहत कार्य में जुट जाएगी. मेले में पर्यटन विभाग के मुख्य पंडाल के समीप एसएसबी कैंप स्थापित किया गया है, जहां से जिला प्रशासन के साथ समन्वय किया जा रहा है. हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला अपने धार्मिक, ऐतिहासिक और सांस्कृतिक महत्व के लिए प्रसिद्ध है. इस बार सशस्त्र सीमा बल की भागीदारी से यह मेला न केवल आस्था और व्यापार का केंद्र बना है, बल्कि सेवा, सुरक्षा और बंधुत्व का भी प्रतीक बन गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

