10.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सोनपुर मेला में अध्यात्म व भारतीय संस्कृति से अवगत होंगे लोग

आधुनिकता और भागदौड़ से भरी इस दुनिया में कुछ आयोजन ऐसे हैं, जो लोगों को अपने से महान किसी उद्देश्य के लिए एक साथ लाने की शक्ति रखते हैं.

सोनपुर. आधुनिकता और भागदौड़ से भरी इस दुनिया में कुछ आयोजन ऐसे हैं, जो लोगों को अपने से महान किसी उद्देश्य के लिए एक साथ लाने की शक्ति रखते हैं. ऐसा ही एक आयोजन है विश्वप्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला, जो आस्था, अध्यात्म और संस्कृति का अनूठा संगम है. सोनपुर का यह मेला न केवल अपनी धार्मिक और आध्यात्मिक महत्ता के लिए जाना जाता है, बल्कि यह दुनिया का सबसे बड़ा पशु मेला भी कहलाता है. यहां हर वर्ष लाखों श्रद्धालु कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर गंगा और गंडक के पवित्र संगम में स्नान कर अपने पापों से मुक्ति और मोक्ष की प्राप्ति की कामना करते हैं. हरिहर क्षेत्र सोनपुर को प्राचीन काल से ही एक पवित्र तीर्थस्थल के रूप में जाना जाता है. यहां स्थित बाबा हरिहरनाथ मंदिर श्रद्धालुओं की आस्था का प्रमुख केंद्र है. ऐसा माना जाता है कि इस क्षेत्र में स्नान और पूजा-अर्चना करने से व्यक्ति को आध्यात्मिक शुद्धि प्राप्त होती है. मेला काल के दौरान यहां दूर-दराज़ से आए साधु-संत, महंत और अखाड़ों के अनुयायी अपने-अपने आश्रमों और शिविरों में प्रवचन और भजन-कीर्तन का आयोजन करते हैं. पूरा क्षेत्र एक आध्यात्मिक उत्सव में तब्दील हो जाता है, जो लोगों को भक्ति और शांति का अनुभव कराता है. हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला न केवल एक धार्मिक आयोजन है, बल्कि यह सांस्कृतिक और सामाजिक एकता का प्रतीक भी है। यहां जाति, धर्म, पंथ और लिंग का कोई भेदभाव नहीं होता. लाखों की संख्या में आने वाले श्रद्धालु एक ही उद्देश्य भक्ति, मेल-जोल और अध्यात्मिक मुक्ति के लिए एकत्र होते हैं. मेला परिसर में सरकार की ओर से भी विभिन्न योजनाओं की प्रदर्शनी, कृषि और हस्तशिल्प मेले, तथा कला-संस्कृति से जुड़े कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं. धार्मिक आयोजनों के साथ-साथ यह मेला कला, लोक-संस्कृति और मनोरंजन का भी केंद्र बन जाता है. देश के विभिन्न हिस्सों से आए कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम, लोक नृत्य, नाटक और संगीत समारोह प्रस्तुत किए जाते हैं. इससे मेले का वातावरण और भी जीवंत हो उठता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel