Sonpur Mela 2025: प्रति वर्ष कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर विश्वप्रसिद्ध सोनपुर मेले का आयोजन होता है. मेले को लेकर रेलवे ने इस बार यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए व्यापक इंतजाम किए हैं. इस मेले में हर साल लाखों की संख्या में श्रद्धालु और पर्यटक पहुंचते हैं, जिससे सोनपुर और हाजीपुर रेलवे स्टेशन पर भारी भीड़ उमड़ती है. इस चुनौती को ध्यान में रखते हुए सोनपुर मंडल ने अपनी विशेष तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है.
बैठक में निर्णय
इस कड़ी में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रोशन कुमार की अध्यक्षता में शुक्रवार को एक बैठक बुलाई गई. इस बैठक में सोनपुर और हाजीपुर के वाणिज्य अधीक्षक, कार्यालय अधीक्षक और अन्य अधिकारियों ने भाग लिया और इसमें यात्रियों की सुविधा के लिए कई अहम निर्णय लिए गए.
खुलेंगे अतिरिक्त टिकट काउंटर
मिली जानकारी के अनुसार इस बार सोनपुर स्टेशन पर 14 और हाजीपुर पर 8 अतिरिक्त टिकट काउंटर खोले जाएंगे. टिकट की भीड़ और संचालन में परेशानी न हो इसके लिए रेलग्राम क्षेत्र में भी टिकट काउंटर और नियंत्रण कार्यालय बनाया जाएगा.
24×7 हेल्प डेस्क की व्यवस्था
वहीं, यात्रियों को सही जानकारी और सहायता देने के लिए मंडल कार्यालय में 24×7 हेल्प डेस्क और विशेष मेला सेल को सक्रिय किया जाएगा. इन दोनों स्टेशनों पर आधुनिक पब्लिक एड्रेस सिस्टम की व्यवस्था रहेगी, जिससे यात्रियों को समय पर सूचनाएं मिलती रहें.
बनेगा फर्स्ट एड काउंटर
इसके अलावा यात्रियों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए स्टेशन परिसर में फर्स्ट एड काउंटर, मेडिकल बूथ और स्वास्थ्य शिविर भी लगाए जाएंगे. साथ ही यहां एम्बुलेंस की भी व्यवस्था रहेगी. यात्री आपात स्थिति में टेलीफोन बूथ से तुरंत संपर्क कर सकेंगे.
सस्ते भोजन की व्यवस्था
यात्रियों के भोजन की व्यवस्था के लिए सस्ती और स्वच्छ ‘जनता थाली’ उपलब्ध कराई जाएगी. इसके अलावा दूर-दराज से आने वाले श्रद्धालुओं के ठहरने के लिए सोनपुर में दो और हाजीपुर में एक विशेष होल्डिंग एरिया बनाया जा रहा है. इस होल्डिंग एरिया में पेयजल, लाइट, पंखे और बैठने की पर्याप्त व्यवस्था रहेगी. रेलवे प्रशासन के अनुसार इन तैयारियों का उद्देश्य श्रद्धालुओं को सुरक्षित, सुविधाजनक और व्यवस्थित यात्रा का अनुभव प्रदान करना है.
इसे भी पढ़ें: चार्जिंग स्टेशन के लिए भागलपुर के इस बस डिपो में बनेगा पीएसएस, एक साथ 10 गाड़िया होंगी चार्ज

