मशरक. थावे-मशरक छपरा रेलखंड पर गोरखपुर से आने वाली सवारी और एक्सप्रेस ट्रेनों के माध्यम से शराब की खेप लगातार आ रही है. इस अवैध धंधे में मुख्य रूप से युवा वर्ग सक्रिय है, जो झोला, कार्टून या बैग में शराब भरकर इसे विभिन्न स्टेशनों पर उतारते हैं और अपना गोरखधंधा चलाते हैं. रविवार को मशरक जंक्शन स्थित आरपीएफ टीम ने रेलवे स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया में गुप्त सूचना के आधार पर शामू कुमार पांडेय को अंग्रेजी शराब से भरे थैले के साथ गिरफ्तार किया. आरपीएफ इंस्पेक्टर शहनवाज हुसैन ने बताया कि जांच के दौरान हेड कांस्टेबल महेंद्र सिंह और एएसआई बिंदु कुमारी ने शराब तस्कर को पकड़ लिया. गिरफ्तार किये गये तस्कर के पास से 70 बोतल व्हिस्की बरामद की गयी, जिसकी कीमत लगभग 8,400 रुपये बतायी गयी है. जब्त शराब और गिरफ्तार तस्कर को मद्य निषेध विभाग, मशरक को सौंप दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

