सोनपुर. सोनपुर मेला के मुख्य मंच पर बुधवार की शाम अविनाश कुमार की टीम ने गणेश वंदना के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया. इसके बाद उन्होंने श्री राम जानकी बैठे हैं मेरे मंदिर में, लगन लगी और तुम्हें दिल्लगी भूल जानी पड़ेगी जैसे लोकप्रिय भजनों व गीतों से पंडाल में बैठे दर्शकों की जोरदार तालियां बटोरीं. संगत में कीबोर्ड पर आयुष राज, नाल पर आकाश कुमार और पैड पर रोहित कुमार रहे. अगली प्रस्तुति पटना की लोकगायिका सिमरन श्रुति की रही. उन्होंने मंगल मंगल आज शुभ मंगल, झूला लगी कदम्ब की डारी, आज मिथिला नगरिया कमाल सखिया और बेटी की विदाई पर आधारित मार्मिक गीत काहे लागी बाबा हो बर खोजले काहे कैल कन्यादान प्रस्तुत कर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया. इसके बाद कृष्ण भजन मेरे बांके बिहारी लाल तू इतना मत करियो सिंगार पर दर्शक झूम उठे. वहीं बम बम भोले और बाब हरिहरनाथ सोनपुर में होली खेले की प्रस्तुति ने पूरे पंडाल में होली जैसा माहौल बना दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

