छपरा. शहर के साहेबगंज, सरकारी बाजार व पंकज सिनेमा रोड में सुबह आठ बजे से ही सड़क सिमटने लगती है. इसका सबसे प्रमुख कारण यह है कि यहां दुकानों के खुलते ही दुकानदार सड़क के दोनों ओर 15 से 20 फुट तक कब्जा जमा ले रहे हैं. जिस कारण आवागमन प्रभावित हो रहा है. शहर के साहेबगंज से थाना चौक के बीच 55 फुट चौड़े सड़क पर सुबह आठ बजे के बाद दोनों और 12 से 15 फुट का अतिक्रमण होने के कारण बीच में महज 15 से 20 फुट चौड़ी जगह ही बचती है. जिसमें मुश्किल से वाहनों का परिचालन होता है. यह एक व्यस्ततम रोड है. शहर के कई प्रमुख बैंक, व्यवहार न्यायालय, मार्ट व लोहा मंडी भी इसी रूट में मौजूद हैं. प्राइवेट वाहनों से लेकर कमर्शियल वाहनों तक के आवागमन में दिक्कत हो रही है. शहर के साहेबगंज चौक से मौना चौक, सरकारी बाजार रोड में भी 52 फुट चौड़े सड़क पर करीब 40 फुट का अतिक्रमण है. यहां महज 10 से 12 फुट के दायरे में ही लोग मुश्किल से आवागमन कर रहे हैं.
लोगों ने कहा सालों से झेल रहे है समस्या
शहर के दहियावां निवासी राकेश कुमार बताते हैं कि सालों से शहर में सड़क पर दुकानदारों का कब्जा है. वहीं गाड़ियां भी बीच सड़क पर ही खड़ी की जाती हैं. जिससे आने-जाने में दिक्कत होती है. नगर निगम के चुनाव के दौरान हर बार शहर में पार्किंग स्टैंड बनाने तथा जाम की समस्या से निजात दिलाने के वादे किये जाते हैं. लेकिन कोई स्थायी पहल नहीं होती है. सरकारी बाजार निवासी जयंत कुमार ने बताया कि बचपन से ही वह शहर की सड़कों के दायरे को सिमटते देख रहे हैं. पहले सरकारी बाजार रूट में काफी आसानी से छोटे-बड़े वाहनों का परिचालन होता था. सड़कें चौड़ी थी. टमटम भी चल जाया करते थे. लेकिन अब तो आदमी के चलने की भी जगह नहीं बची है.क्या कहते हैं मेयर
जल्द ही शहर में अतिक्रमण के खिलाफ सघन अभियान चलाया जायेगा. जिन दुकानदारों ने सड़क के आगे तक दुकान लगा ली है. उनसे जुर्माना भी वसूला जायेगा. पूर्व में कई दुकानदारों को चेतावनी दी गयी थी. फुटपाथी दुकानदारों को भी वार्निंग दी गयी है.लक्ष्मी नारायण गुप्ता, मेयर, छपरा नगर निगम
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

