दाउदपुर (मांझी). छपरा सिवान मुख्य मार्ग के एनएच-531 पर दाउदपुर से पूरब बनवार फ्लाइओवर के पास सोमवार को बेलोरो और ऑटो की आमने-सामने भिड़ंत में सात लोग घायल हो गये. हादसा उस वक्त हुआ जब एकमा थाना क्षेत्र के पांडे छपरा गांव निवासी गजेंद्र पांडेय अपने परिवार के साथ बेलोरो से छपरा रेलवे स्टेशन जा रहे थे, जहां से उन्हें गुजरात के लिए ट्रेन पकड़नी थी. इसी दौरान छपरा से एकमा की ओर जा रही ऑटो ने बेलोरो में जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भीषण थी कि गाड़ी के परखच्चे उड़ गए. हादसे में गजेंद्र पांडेय, उनकी पत्नी, दो पुत्र, दो पुत्रियां और ऑटो चालक घायल हो गए. स्थानीय लोगों की सूचना पर दाउदपुर पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को उपचार के लिए छपरा भेज दिया. पुलिस जांच में पाया गया कि ऑटो चालक के नशे में पाया गया. उसे हिरासत में लेकर थाने लाया गया, जबकि दोनों वाहनों को जब्त कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गयी है. इस दुर्घटना के बाद एनएच-531 पर कुछ देर के लिए यातायात बाधित रहा. बाद पुलिस ने यातायात को बहाल किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

