भेल्दी (छपरा). थाना क्षेत्र के एनएच 722 पर खरीदहा कोल्ड स्टोर के पास सड़क दुर्घटना में महाकुंभ जा रहे पति-पत्नी की मौत हो गयी, जबकि उनकी दो बेटियां जख्मी हैं. जानकारी के अनुसार एक ही परिवार के चार लोग, जिसमें पति-पत्नी व दो बेटियां शामिल थीं. यह लोग प्राइवेट कार से पश्चिम बंगाल से प्रयागराज महाकुंभ में स्नान करने के लिए सोमवार को निकले थे. सोमवार की रात तकरीबन एक से दो बजे के बीच इनकी गाड़ी जब मुजफ्फरपुर से होते हुए भेल्दी के पास पहुंची, तब वहां किसी ट्रक ने ठोकर मार दिया. इसके बाद ट्रक लेकर चालक फरार हो गया. इस दुर्घटना में पति-पत्नी दोनों की मौत हो गयी. जबकि, दोनों बेटियां आंशिक रूप से जख्मी हुईं. बेटियों से मिली जानकारी के अनुसार यह लोग मूल रूप से भूटान के रहने वाले हैं. लेकिन पश्चिम बंगाल में रहकर व्यवसाय करते हैं. सोमवार को बिहार होकर महाकुंभ प्रयागराज जा रहे थे. मृतक की पहचान पश्चिम बंगाल के अलीपुरद्वार जिले के देव कोटा टोल जय गांव निवासी कृष्ण गोपाल पंडित के 41 वर्षीय पुत्र लोकेश पंडित सिखवाल और उनकी पत्नी 38 वर्षीया नेहा संजय ओझा के रूप में की गयी है. वहीं, घटना में पुत्री मायरा और निशा दोनों सुरक्षित हैं. सूचना मिलते ही भेल्दी पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस के वरीय अधिकारियों ने सदर अस्पताल पहुंचकर घटना के संदर्भ में जानकारी ली. दोपहर तक शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया. परिजन अंतिम संस्कार के लिए शव को अपने साथ लेकर पटना चले गये, जहां दीघा घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है