छपरा. इस बार हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला में जहां एक और 32 दिनों तक लोग भक्ति के साराबोर में डूबे रहेंगे तो दूसरी तरफ गीत संगीत की भी शानदार प्रस्तुति होगी. इस बार कुछ खास करने के मूड में जिलाधिकारी अमन समीर ने सोनपुर आईडल के साथ-साथ सैंड आर्ट फेस्टिवल का भी आयोजन करने का निर्णय लिया है. इसकी जानकारी देते हुए जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रविंद्र कुमार ने बताया कि सैंड आर्ट फेस्टिवल में प्रथम स्थान पाने वाले प्रतिभागी को 50 हजार, दूसरा स्थान पाने वाले प्रतिभागी को 35 हजार एवं तीसरा स्थान पाने वाले प्रतिभागी को 25 हजार रुपये का मिलेगा पुरस्कार. दरअसल इस तरह के आयोजन के पीछे प्रशासन का उद्देश्य है कि प्रतिभाओं को सामने लाना और उन्हें आगे बढ़ाना है. सारण समेत पूरे बिहार में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है, बस उसे उभराने की जरूरत है. सोनपुर आइडल का आयोजन भी इसी उद्देश्य के तहत किया जा रहा है कि बिहार के सभी सांस्कृतिक क्षेत्र के कलाकारों को सामने लाया जाए. जिला जनसंपर्क पदाधिकारी ने बतायाकी सैंड आर्ट फेस्टिवल में भाग लेने के इच्छुक सैंडआर्टिस्ट अपना आवेदन 15 अक्टूबर तक जिला कला संस्कृति पदाधिकारी, सारण, छपरा के कार्यालय (श्री भिखारी ठाकुर प्रेक्षा गृह) में हाथों हाथ अथवा ई मेल आईडी [email protected] पर भेज सकते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

