छपरा. जिले में कानून-व्यवस्था और सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत बनाने के उद्देश्य से वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष ने मंगलवार को देर शाम औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने तनिष्क ज्वेलर्स छपरा के समीप ड्यूटी पर तैनात पुलिस बल की उपस्थिति और कार्यशैली की बारीकी से समीक्षा की. निरीक्षण के समय चार पुलिसकर्मी ड्यूटी स्थल पर लापरवाही बरतते हुए कुर्सी पर बैठे आपस में बातें करते पाये गये. इसके साथ ही उनकी वर्दी पर निर्धारित नेम प्लेट नहीं लगी हुई थी. इस गंभीर लापरवाही पर एसएसपी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चारों पुलिसकर्मियों का वेतन धारित करने का आदेश दिया और उनसे स्पष्टीकरण की मांग की है. वेतन धारित किये गये पुलिसकर्मियों में सिपाही सचिन कुमार, सिपाही मुकेश कुमार, सिपाही अतिदीप कुमार एवं सिपाही जयबिंद कुमार शामिल हैं. एसएसपी डॉ आशीष ने कहा कि ड्यूटी के दौरान अनुशासन और जिम्मेदारी सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए. उन्होंने चेतावनी दी कि किसी भी परिस्थिति में कर्तव्य पालन में शिथिलता या लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. उन्होंने सभी पुलिसकर्मियों को निर्देशित किया कि जनता की सुरक्षा, विधि- व्यवस्था और शांति बनाये रखने के लिए पूर्ण निष्ठा और तत्परता से कार्य करें. साथ ही उन्होंने आम नागरिकों से भी अपील की कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि या पुलिस से संबंधित शिकायत की सूचना सीधे पुलिस प्रशासन को दें, ताकि त्वरित कार्रवाई की जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

