11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar News: 11 करोड़ की लागत से सोनपुर मेला क्षेत्र में बनेगा RCC पुल, भीड़ कंट्रोल में मिलेगी मदद

Bihar News: सारण के हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला परिक्षेत्र में छपरा-सोनपुर मार्ग पर नया आरसीसी पुल बनने की प्रशासनिक स्वीकृति मिल गई है. लगभग 11 करोड़ की लागत से बनने वाला यह पुल ग्रामीणों और मेला आने वालों के लिए सुविधाजनक आवागमन सुनिश्चित करेगा और गंडक पुल पर यातायात का दबाव घटाएगा.

Bihar News: हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला क्षेत्र के विकास के लिए हर दिन कुछ नये आयाम लिखे जा रहे हैं. एक तरफ जहां सोनपुर को नगर पंचायत से नगर परिषद में प्रमोशन मिल गया है वही सोनपुर शहरी क्षेत्र का दायरा भी बढ़ाने की कवायत शुरू हो गयी है. इधर जिलाधिकारी अमन समीर और स्थानीय जनप्रतिनिधियों के सहयोग से एक और पुल निर्माण योजना स्वीकृत कर ली गयी है और उसकी प्रशासनिक स्वीकृति भी राज्य सरकार के वित्त विभाग ने दे दी है.

जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रविंद्र कुमार के अनुसार हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला परिक्षेत्र में स्थित छपरा-सोनपुर पथ भाया गोला बाजार- छोवा मिल- दुधैलामठ में उच्च स्तरीय आरसीसी पुल के निर्माण के लिए पथ निर्माण विभाग द्वारा अनुमानित लागत 10 करोड़ 99 लाख 41 हजार रुपये की प्रशासनिक स्वीकृति दे दी गयी है. पुलों की चौड़ाई नजरमीरा के पांचवें किलोमीटर में 5×16.50 मीटर आकार की होगी. इस प्रोजेक्ट का निर्माण बिहार राज्य पुल निर्माण निगम लिमिटेड, पटना द्वारा किया जायेगा.

योजना से पूरे सोनपुर क्षेत्र को होगा लाभ

फिलहाल में यह पुल काफी जर्जर है और इसका उपयोग नहीं हो पा रहा है. निचले रोड में स्थित स्कूल का निर्माण हो जाता है तो नजर मीरा पंचायत के अलावा राहर दियर, पहलेजा, छीतर चक, बाबरबानी, शाहपुर, जहांगीरपुर, गोविंद चक, सबलपुर आदि गांव के लोगों को तो फायदा होगा ही इसके अलावा सीधे तौर पर परमानंदपुर, जेपी पुल, बाबा हरिहरनाथ रोड से भी या सीधे तौर पर जुड़ जायेगा.

मेला के समय जो मेन रोड है उस पर अत्यधिक लोड होता है. इसके अलावा गांधी घाट और गंडक पुल आदि जगहों पर अधिक भीड़ होती है. यदि यह पुल बन जाता है तो काफी हद तक गंडक पुल पर से लोड कम हो जायेगा.

बिहार चुनाव की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

अधिकारी बोले- तेजी से विकास होगा

सारण के जनसंपर्क पदाधिकारी रविंद्र कुमार ने कहा कि पुल के निर्माण के लिए प्रशासनिक स्वीकृति मिल गई है. लगभग 11 करोड़ की लागत से पुल का निर्माण होने जा रहा है. आम लोगों को तो फायदा होगा ही सोनपुर मेला क्षेत्र का भी तेजी से विकास होगा.

इसे भी पढ़ें: पटना, दरभंगा समेत बिहार के इन जिलों में अगले 3 घंटे होगी भयंकर बारिश, IMD ने जारी किया अलर्ट

Paritosh Shahi
Paritosh Shahi
परितोष शाही डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत राजस्थान पत्रिका से की. अभी प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश और राज्य की राजनीति, सिनेमा और खेल (क्रिकेट) में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel